दीक्षा वर्मा,
कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने का एकमात्र विकल्प है टीकाकरण। जितनी जल्दी लोग वैक्सीनेट होंगे उतनी जल्दी संक्रमण में कमी दर्ज होगी तथा मौत का आंकड़ा भी घटेगा।
इसी के चलते प्रदेश में टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का भी अब टीकाकरण चला हुआ है। लेकिन जनसंख्या के सबसे बड़े वर्ग का टीकाकरण करना स्वास्थ्य विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नही है।
इसी के चलते मंडी जिले में स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की मुहिम तेज करने के लिए प्रयासरत है। 21 जून से ये मुहिम शुरू होने वाली है। इस मुहिम के चलते जिले की सभी पंचायतों को शामिल किया जाएगा।
जिले में हर दिन 18 से 44 साल के लोगों को टीके लगाए जाएंगे। मुहिम के चलते हर दिन 14 हजार से अधिक टीके लोगों को लगाए जाएंगे। टीकाकरण की रफ्तार बढाने तथा संक्रमण कम करने के लिए ये अहम कदम उठाया जाना है।