himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

विधायक राजेश ठाकुर ने नंगल जरियाला पंचवटी कार्य स्थल पर किया पौधरोपण

दौलतपुर चौक।पराशर

शनिवार को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के गांव नंगल जरियालां में गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने पंचवटी कार्य स्थल पर पर्यवरण का संदेश देते हुए पौधारोपण की शुरुआत की व उपस्थित लोगों को पौधारोपण, जल संरक्षण और पेड़ों की सुरक्षा पर शपथ दिलाई ।

यह उपस्थित रहे

इस मौके पर उन्होंने उपस्थित लोगों से प्राकृतिक खेती को ही बढ़ावा देने का आह्वान किया और ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण पर बल देते हुए कहा कि पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण और इनका सरंक्षण भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण तो कर दिया जाता है लेकिन इस की देखभाल भी उतनी ही जरूर है इस मौके पर एस डी एम विनय मोदी,भाजपा मंडल अध्यक्ष सतपाल सिंह, जिला परिषद सदस्य संगीता शर्मा, वन विभाग से अशोक कुमार, दविंदर सिंह, शशि भूषण, नंगल जरियालां की प्रधान सीमा भारद्वाज, उपप्रधान कैप्टन सुशील जरियाल, प्रदेश महिला मोर्चा सचिव व पूर्व बीडीसी अध्यक्ष मंजू जरियाल, नारायण प्रकाश, अम्बोआ की प्रधान रीमा देवी, पूर्व प्रधान संतोष कुमारी, सुरजीत सिंह, वन विभाग से अशोक कुमार, दविंदर सिंह, शशि भूषण, एक मौका एक उम्मीद संस्था से प्रो जसबीर सिंह, प्रो सुशील जरियाल, मुकेश राणा, मंजीत पटियाल, राहुल पराशर एडवोकेट संजीव कलोता सहित पंचायत सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे।
फ़ोटो
नंगल जरियाला पंचवटी कार्य स्थल पर गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर पौधरोपण करते हुए

Related posts

मोटरसाइकिल कार की टक्कर दो घायल टैक्सी यूनियन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया ।

Sandeep Shandil

BJP faceless, CMs, Union Ministers & MPs of different states are spreading propaganda in Delhi: Alka

himexpress

हिमाचल :- मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किन्नौर के निगुलसेरी मे पहुंचे और घटना स्थल का दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया।

Sandeep Shandil

Leave a Comment