himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

ऊना में फ्लाईओवर की बजाए बाई पास बने: सतपाल रायजादा

हरपाल सिंह, ऊना

ऊना सदर का जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं सरकार के समक्ष यह मसला एक बार फिर से उठाने जा रहा हूँ कि ऊना शहर के बाशिंदों का सारा व्यापार,व जीवन इसी शहर के बाजारों पर निर्भर हैं,यहाँ का एक बहुत बड़ा वर्ग व्यापारी है जिसका व उनके सारे परिवार का सारा जीवन इसी व्यापार पर निर्भर है ।अगर यह फ्लाईओवर बनता है तो शहर का एक बड़ा भाग इस फ्लाईओवर के नीचे आ जायेगा और व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा ।।

व्यापारी वर्ग को बचाया जा सकेगा

अच्छा हो अगर फ्लाईओवर की जगह बाई पास का निर्माण किया जाए, बाई पास के निर्माण से न केवल इस शहर के व्यापारी वर्ग को बचाया जा सकेगा बल्कि रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे, बाई पास बनने से नए लोगों को व्यापार करने व रोजगार उपलब्ध करने में भी स्थापित होगा ।।

रिंग रोड बनाने के लिए प्रस्तावना भी दी

इसी बाईपास के निर्माण को ध्यान में रखते हुए मैंने विधायक प्राथमिकता की बैठक में मुख्यमंत्री समक्ष शहर से बाहरो बाहर एक नया रिंग रोड बनाने के लिए प्रस्तावना भी दी है जिसकी डी पी आर का कार्य चला हुआ है ।। सरकार अगर बिना किसी भेदभाव से अपना रुख सकरात्मक रखे और इस डी पी आर को जल्दी मंजूर कर रिंग रोड़ का निर्माण करवाये व इस शहर के एक बड़े वर्ग को उजाड़ने की बजाए उन्हें बसाने का कार्य करे ।।।

Related posts

गड़प्पा मोड़ बसनूर से पुहाड़ा सम्पर्क सड़क पर व्यय होंगे 350 लाख: सरवीन चौधरी

Sandeep Shandil

तीन ट्रैकर्स के शव आज पहुंचेंगे सांगला।

Sandeep Shandil

चौथे और अंतिम मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया

himexpress

Leave a Comment