हरपाल सिंह, ऊना
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की अध्यक्षा बीबी जागीर कौर व कमेटी में हिमाचल प्रदेश के सदस्य दलजीत सिंह भिंडर के मार्गदर्शन में आॅनलाईन पंजाबी सुंदर लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा पडोसी राज्य पंजाब व कनाडा से भी बच्चों ने आॅनलाईन भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन व परिणाम दशमेश पब्लिक स्कूल गुरप्लाह के स्टाफ सदस्यों द्वारा किया गया। दो समूहों में करवाई गई इस प्रतियोगिता में आॅनलाईन माध्यम से करीब 265 बच्चों ने भाग लिया।
एसजीपीसी के सदस्य डॉ. दिलजीत सिंह भिंडर ने कहा कि इस पंजाबी सुंदर लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत उत्साह दिखाया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने गुरु तेग बहादुर के जीवन के बारे में खूबसूरती से लिखा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता दो समूहों में आयोजित की गई थी। पहले समूह में कक्षा पांच तक के बच्चे जिन्होंने पंजाबी वर्णमाला के पैंतीस अक्षर लिखे और दूसरे समूह में छठी से दसवीं कक्षा तक के बच्चे जिन्होंने गुरु तेग बहादुर जी की जीवनी के बारे में लेख लिखे।
पहली से पांचवी कक्षा तक हुई प्रतियोगिता में साहिबजादा अजीत सिंह पब्लिक स्कूल माहिलपुर की तीसरी कक्षा की एकमप्रीत कौर व चैथी कक्षा के छात्र अरुणवीर सिंह संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। दशमेश पब्लिक स्कूल गुरप्लाह हिमाचल प्रदेश से तीसरी कक्षा की तमन्ना व स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल जेपी नगर जालंधर की छात्रा सिमरनप्रीत कौर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि होशियारपुर के आदित्य दीप सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छठी से दसवीं कक्षा की प्रतियोगिता में संत बाबा सेवा सिंह खालसा माॅडल स्कूल देहलां हिमाचल प्रदेश की छात्रा सर्वजीत कौर ने पहला स्थान पाया है।
श्रीगुरु हर कृष्ण पब्लिक स्कूल रसूलपुर की दसवीं की छात्रा महिकप्रीत कौर ने दूसरा व नवदीप कौर दसवीं कक्षा नया फतेहगढ़ तीसरे स्थान पर रहीं। हिमाचल प्रदेश सिक्ख मिशन के प्रभारी भाई गुरदीप सिंह चैंटा ने बताया कि प्रतियोगिता में अव्वल आए बच्चों को धर्म प्रचार समिति श्री अमृतसर साहिब द्वारा बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर भाई गुरदीप सिंह चैंटा, ग्रंथी कुलविंदर सिंह, जगतार सिंह, हरजिंदर सिंह, परमजीत सिंह हरिवाल, परमजीत सिंह पांवटा साहिब, तजिंदर सिंह, वरिंदर सिंह हेल्पर, कमल सिंह आदि उपस्थित थे।