himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

विधायक की शराब पार्टी के विरुद्ध ऊना भारतीय जनता पार्टी ने दिया डीसी को  ज्ञापन

शराब सेल्समैनों

हरपाल सिंह, ऊना

विधायक की शराब पार्टी के विरुद्ध ऊना भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल मंडल महामंत्री अशोक धीमान एवं राहुल शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा ने डीसी को  ज्ञापन दिया गया था जिसमें  विधायक सतपाल रायजादा के विरुद्ध कार्यवाही हेतु मांग की गई थी ज्ञापन में आरोप लगाया गया था कि ऊना सदर विधायक श्री सतपाल रायजादा, होटल रायजादा रिजॉर्ट लालसिंगी में अपने 8-10 दोस्तों के साथ एक शराब पार्टी में शामिल हुए तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत जारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई। इस संबंध में शराब पार्टी के चित्र भी ज्ञापन के साथ संलग्न किए गए

Advertisement


इस संबंध में भाजपा ऊना मंडल अध्यक्ष हरपाल सिंह गिल ने कहा कि जहां आम लोग कोरोना महामारी से त्रस्त हैं, वहीं विधायक सतपाल रायजादा अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टियों में व्यस्त हैं। उन्हें लोगों की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है और वह महज अपनी मौज-मस्ती तक सीमित हैं।

हरपाल सिंह गिल जी ने कहा की सदर विधायक सदैव अनुशासनहीनता पर उतारू रहते हैं उन्होंने कहा इस क्रोना काल में जहां राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सतपाल सिंह सतीश जी दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहे वही उना सदर के विधायक रोज एक नई नौटंकी लेकर सामने आ जाते थे उन्होंने कहा की जहां आज करुणा योद्धा दिन रात हम सबकी जान को बचाने के लिए कार्य कर रहे हैं वही सदर विधायक सतपाल रायजादा करो ना नियम तोड़ने पर उतारू हैं जिस प्रकार से इन्होंने बिना सोशल डिस्टेंसिंग बिना मास्क अपने रिसोर्ट में पार्टी की है उससे साफ दिखता है की विधायक महोदय को अपनी जान तो छोड़ो किसी अन्य की जान की भी कोई परवाह नहीं है ऐसा कृत्य देखकर लगता है कि सदर विधायक सतपाल ज्यादा लोगों की जान का दुश्मन बन चुका है चाहे नशा का व्यापार करने वाले लोग हैं

चाहे खनन का व्यापार करने वाले लोग हैं चाहे कितने भी प्रकार के माफिया हो सभी का कहीं ना कहीं जाकर सदर विधायक सतपाल रायजादा के साथ मेल मिल जाता है आखिर ऐसा क्यों है कि जहां विधायक समाज को सुधारने व अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास करवाने के लिए तत्पर रहते हैं वही वर्तमान विधायक सतपाल रायजादा अपने विधानसभा क्षेत्र को हाशिए पर ले जाने के लिए तत्पर है और तो और जिस प्रकार से उन्होंने यह पार्टी का आयोजन किया है उसे साफ दिखाई दे रहा है कि उनकी जनता के लिए कितने जागरूक है इन्हें मात्र गद्दी से प्यार है गद्दी के लिए यह किसी भी हद तक किसी भी नीचता तक जा सकते हैं यह पार्टी के द्वारा प्रमाणित सभी के समक्ष है इसलिए भारतीय जनता पार्टी मंडल una मांग करती है कि सतपाल रायजादा पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए


हरपाल गिल ने कहा कि राज्य में कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद दिनांक 6 मई 2021 को जिला दंडाधिकारी ऊना के आदेश संख्या 667-691 की क्रम संख्या 6 (iv), दिनांक 29 मई 2021 को जारी किए गए आदेश संख्या 1140-1167 की क्रम संख्या 1(v) तथा दिनांक 18 जून 2021 की क्रम संख्या 2(v) के तहत तथा इन्हीं की निरंतरता में जारी किए गए अन्य आदेशों में जिला ऊना के किसी भी होटल, रेस्त्रां व ढाबे में बैठकर खाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। होटल, रेस्त्रां तथा ढाबों से सिर्फ होम डिलीवरी तथा टेक-अवे की सुविधा ही दी गई है। ऐसे में विधायक सतपाल रायजाता की शराब पार्टी पूरी तरह से गैर कानूनी तथा कोरोना कर्फ्यू के तहत जारी किए गए जिला प्रशासन ऊना के आदेशों की अवहेलना है।

भाजपा ऊना मंडल अध्यक्ष ने कहा कि विधायक का कृत्य निंदनीय है तथा भाजपा मंडल उन्ना मांग करती है कि कानून की उल्लघंना करने पर विधायक सतपाल रायजादा के विरुद्ध जिला प्रशासन ऊना कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। ऊना सदर विधायक के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51-60, भारतीय दंड संहिता की धारा 188, हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट-2007 की धारा 111,114 व 115 के साथ-साथ अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए तथा होटल रायजादा रिजॉर्ट लालसिंगी को तुरंत प्रभाव से सील किया जाए और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए

 

Related posts

देश की तरक्की के लिए सबकी सोच से परे राजीव गांधी ने देश में किए कार्य: सुक्खू

Sandeep Shandil

हिमाचल का युवा नशे की चपेट में, अब सरकार रखेगी तस्करों पर पैनी नज़र

Sandeep Shandil

कोविड बंदिशों की अवधि 31 जनवरी सुबह 6 बजे तक बढ़ी

Sandeep Shandil

Leave a Comment