हरपाल सिंह ऊना
राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान एंव राष्ट्रीय दलित न्याय आन्दोलन के राज्य महासचिव राज महें ने जिला ऊना के जिला उपायुक्त माननीय राघव शर्मा जी से पीड़ित परिवारों सहित मुलाक़ात की शिकायत पत्र सौंपा यह की ग्राम पंचायत आबदा बराना के बार्ड 2 व् 3 के घरो का पानी जिस नाले में जाता है उस नाले को गांव के ही ग्रामीणों ने बंद कर दिया है. और मुख्य नाले में पानी लेने से इन्कार किया है नाले में पानी बुरी तरह से रुक गया है जिस कारण रास्ते में पानी जमा हो गया है व रास्ते से आना जाना दुश्वार हो गया है व नाले में गंदा पानी जमा होने कारण बहुत बदबू फ़ैल गई है इस घटना बारे कई बार पंचायत प्रधान को बोला गया और जब ग्राम पंचायत अबादा बराना की प्रधान को लिखित तौर पर प्रार्थना पत्र दिया गया तो प्रधान ने यह कहा की अगर गांव के कुछ लोग बोलंगे तो मैं पानी खुलवा दूंगी अन्यथा मैं इसमें कुछ नहीं कर सकती. पंचायत ने मुख्य नाले की सफाई जेसीबी लगवा कर करवा दी है पर जिस नाले के पानी को बंद किया गया है उसे नहीं खुलवाया है.
अब जबकि महोदय जी आपको 7 जून 2021 को इस घटना बारे आपको शिकायत पत्र दिया गया व इस घटना बारे अवगत करवाया गया जिस पर 14 जून 2021 को जिला ऊना से बी डी ओ रमनवीर चौहान जी ने आबादा बराना में बंद किये नाले का मौका देखा व् बंद किये गए नाले के पानी की निकासी का समाधान करते हुए अबादा बराना पंचायत की प्रधान सवरनी देवी व् पंचायत सचिव संगीता को बंद नाले को खुलवाने का आर्डर किया इस दौरान मौका पर सुनेहरा गांव की प्रधान संजना देवी भी मौजूद रही लेकिन अबादा बराना की प्रधान सवरनी देवी व् उप प्रधान पवन कुमार एक ही बात कहते रहे की हम इन घरों का पानी मुख्य नाले में नहीं जाने देंगे प्रधान और उपप्रधान ने झूठा आरोप लगाया की इस नाले में शोचालय का पानी आता है जबकि ऐसा कोई सबुत ना पाया गया जिस पर जिला ऊना से बी डी ओ रमनवीर ने सुनेहरा की प्रधान संजना देवी को आदेश दिया की नाले में किसी भी घर का शोचालय का पानी ना आने पाए व लिखित में सबसे लिया जाए. पर अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं हुआ है.राज महें ने बताया की जिला उपायुक्त को समास्या का समाधान करने के लिए प्रार्थना पत्र के साथ साथ सुनेहरा गांव वासियों की तरफ से भी लिखित दिया गया की इस नाले में कोई भी किसी प्रकार का शोचलय का पानी नहीं आता है जिस पर सुनेहरा गांव की प्रधान ने भी अपनी मोहर सहित हस्ताक्षर किये है,
गंदे पानी को जल्द से जल्द खुलवाया जाए
हाल ही में हुई थोड़ी सी बारिश के कारण नाला पानी से भर गया और सारा पानी रास्ते में फ़ैल गया इस नाले कारण कोई हादसा होने का खतरा बना हुआ है क्योंकि छोटे छोटे बच्चे इस नाले के आस पास खेलते रहते है साशन प्रसाशन से अनुरोध किया की नाले में रुके हुए गंदे पानी को जल्द से जल्द खुलवाया जाए और बरसात के कारण लोगो के घरो में पानी ना जा सके, जिला उपायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया की वह जल्द बी डी ओ बात करके समस्या का समाधान कर देंगे, इस दौरान मोका पर राजप्रीत, जीवन कुमार, बाबा कमल जीत, गोरव, दीपिका, रेखा, आशा देवी, संजय दीपिका आदि मौजूद रहे.