ऊना, हरपाल सिंह कोटला
कुटलैहड़ युवा कांग्रेस ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए बंगाणा अस्पताल आने वाले लाभार्थियों को पानी और जूस की सेवा के लिए अभियान शुरू किया है। युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनीष बैंस की अध्यक्षता में शुरू किए गए इस अभियान में दूरदराज से हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन के लिए पहुंचने वाले लोगों को जल और जूस की सेवा दी जा रही है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष बैंस का कहना है कि कांग्रेस आमजन की सेवा के लिए लगातार अग्रिम पंक्ति में रही है। उसी परंपरा को आगे ले जाते हुए युवा कांग्रेस द्वारा वैक्सीनेशन के लाभार्थियों को जल और जूस की सेवा प्रदान करने का फैसला लिया। उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भी आवाहन किया कि इस विकट परिस्थिति में पीड़ित मानवता की सेवा में कोई कमी न छोड़ी जाए। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव दिनेश खत्री युवा साथी संजीव कुमार ,अजय कुमार,अभय ,अंकित पर्थ मौजूद रहे।