himexpress
Breaking News
अन्य

लेक्चरर संघ की लंबित पड़ी मांगों को शीघ्र पूरा करें सरकार- लेक्चरर संघ

दौलतपुर चौक ।पराशर

हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ की ऊना जिला की वर्चुअल बैठक हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ के चेयरमैन विनोद बन्याल की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में लेक्चरारों की लंबित पड़ी मांगों को शीघ्र पूरा करने संविधान में संशोधन करके लेक्चरर संघ की सदस्यता बढ़ाने इत्यादि अनेकों महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया

इस बैठक में प्रधानाचार्य की पदोन्नति का कोटा बढ़ाने 2003 से पूर्व लगे अनुबन्ध लेक्चरर के पक्ष में आए सुप्रीम कोर्ट के पेंशन संबंधी निर्णय को लागू करने पुरानी पेंशन बहाल करने इत्यादि ने को मुद्दों पर चर्चा की गई । लेक्चरर संघ के प्रतिनिधियों ने बताया 3 नवंबर 2018 को स्कूल प्रिंसिपल की प्रमोशन में लेक्चरर का कोटा 10% बढ़ाने की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी

वह आज तक पूरी नहीं हुई है इसके अलावा स्कूलों में तैनात टीजीटी लेक्चरर के पद पर प्रमोट होते हैं उसी तर्ज पर स्कूल लेक्चरर जो कॉलेज कैडर के लिए अपनी योग्यता रखते हैं उनको भी कॉलेज काडर में पदोन्नत होने का कोटा निर्धारित किया जाए और अनुबंध से नियमित हो रहे स्कूल लक्षणों को इनिशियल स्केल 16290 दिया जाए जबकि वर्तमान समय में यह 14 590 मिल रहा है जो न्याय संगत नहीं है इस बैठक में राज्य उपाध्यक्ष विकास रतन प्रांतीय प्रेस सचिव राजन शर्मा जिला प्रधान संजीव पराशर सचिव शशि सैनी सुदर्शन कौशल वरुण लखन हंसराज नीरज सोन्ध अटल कुमार दिनेश कौंडल उपस्थित रहे ।

Related posts

धौलाधार सेवा समिति पालमपुर ने किया पौधा रोपण

Sandeep Shandil

कुल्लू: सोलंग गांव में घर के बाहर मृत पाया गया व्यक्ति 

Sandeep Shandil

मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

Sandeep Shandil

Leave a Comment