himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

हरोली के चार नये क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन

कंटेनमेंट जोन

ऊना, ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)

17 जून : एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत गोंदपुर बुल्ला के वार्ड 4 में अशोक कुमार और वार्ड 1 में शेखर, बाथड़ी के वार्ड 8 में चुनचुन, बढ़ेड़ा के वार्ड 3 में नरेश कुमार के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।


ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर
एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि भदसाली अप्पर के वार्ड 5 में बोधराज और भदसाली हार के वार्ड 2 में संजीव कुमार, बढ़ेड़ा के वार्ड 2 में अनूप कुमार, भैणी खड्ड के वार्ड 3 में गोपाल सिंह, रोड़ा के वार्ड 4 में पंकज, कांगड़ के वार्ड 7 में शिखा कपिल, बढ़ेड़ा के वार्ड 6 में सुमन, भदसाली अप्पर के वार्ड 7 में विक्रम सिंह व भदसाली लोअर के वार्ड 8 में बक्शीश सिंह के घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगी।

Related posts

आम आदमी पार्टी ने शुरू किया विधान सभा क्षेत्रों के दौरे- राजीव अम्बिया

Sandeep Shandil

चंबा में सड़क हादसे में दो घायल, तीन की मौत

Shubham Sharma

MLA Vishal Nehria’s wife alleges mental torture, pleads for justice from PM and CM

himexpress

Leave a Comment