दौलतपुर चौक । पराशर
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के मुबारिकपुर में बिजली विभाग का नया सब डिवीजन खोलने को मंजूरी मिल गई है। एचपीएसईबीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में इस पर मुहर लगी तथा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उक्त जानकारी देते हुए गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर ने वीरवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा उन्होंने सभी गगरेट वासियों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है क्योंकि स्थानीय लोगो की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है।
राजेश ठाकुर ने कहा कि मुवारिकपुर में बिजली विभाग का सब डिवीजन खुलने से गगरेट विधान सभा के 10230 उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा और उनकी समस्याओं का तुरंत निपटारा करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सब डिवीजन के साथ-साथ 3 पद भी भरे जाएंगे, जिनमें एई का एक पद , जूनियर असिस्टेंट( आई टी) , जूनियर असिस्टेंट( एकाउंट )हैं। उन्होंने कहा कि मुबारिकपुर में विधुत विभाग का सब डिवीजन खुलने से गगरेट की 20 पंचायतो को सीधा लाभ होगा जिस में उनके समय की बचत के साथ उनके पैसे की बचत होगी और उन्हें बसों में धक्के खा कर 20 किलोमीटर बिल व अन्य कार्यो के नही जाना पड़ेगा ।
मुबारिकपुर में ने विद्युत विभाग का सब डिवीजन खुलने पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लिए विकास का विशेष ध्यान रखते हैं तथा बहुत सी चिरलंबित मांगों को पूरा कर प्रदेश सरकार ने क्षेत्रवासियों को अनेकों सौगातें दी हैं। ठाकुर ने कहा कि समस्त गगरेट विधानसभा क्षेत्र के निवासी मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के धन्यवादी है।
फ़ोटो