ऊना, (हरपाल सिंह)
जिला ऊना सहकारी विकास संघ जिला ऊना के चेयरमैन राजेन्द्र शर्मा को प्रदेश सरकार ने सहकारिता की मार्गदर्शक संवैधानिक सहकारी कोंसिल मे मनोनीत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सती, कृषि, पंचायती राज एवं पशुपालन व मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कवंर, व सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार प्रकट किया हैं।
उन्होंने कहा कि सहकारिता क्षेत्र मनोनीत में चार दशकों का मेरा जो अनुभव बतौर अध्यक्ष हिमकोफैड शिमला व अध्यक्ष उत्तर क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, चंडीगढ़ व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहकार भारतीय का रहा है उसको प्रदेश के सहकारिता आन्दोलन को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहूंगा। मैं अपने सहकारिता क्षेत्र के सहयोगी बंधुओं का भी बहुत आभारी हूँ जिनका मुझे सहयोग व शुभकामनाएं मिलती हैं।