दौलतपुर चौक,16 जून ,पराशर
जिला परिषद चैतन्य शर्मा की अगुवाई में युवा शक्ति पराक्रम उज्ज्वल ग्राम शक्ति अभियान को हर गाँव हर गली तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे. इसी कड़ी में गोंदपुर बनेहड़ा के प्राचीन तालाब के सौन्द्रियकरण हेतु 10 सोलर लाईट लगवाई गयी हैं. इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं युवा शक्ति पराक्रम की टीम “उज्ज्वल ग्राम शक्ति” अभियान के तहत हर ओर सौर ऊर्जा से उजाला करना चाहते हैं।
इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर सोलर लाइट्स लगायी जा रही हैं जिसका सीधा फ़ायदा आम जनता को मिलेगा। युवा शक्ति पराक्रम के अध्यक्ष एवं जिला परिषद चैतन्य शर्मा ने बताया की अभी तक 200 से अधिक सोलर लाइटस लगवाई जा चुकी है और कई गाँवों में कार्य प्रगति पर है.उन्होंने बताया की एडीसी के दौरे के दौरान यहाँ के सौन्द्रियकरण की मांग जनता ने की थी जिसके तहत उक्त लाइट्स लगवाई गयी हैं और भविष्य में भी जरूरत होगी तो क्षेत्र के तालाबों के विकास के लिए कार्य करेंगे.