हिम एक्सप्रेस टीवी ने प्रशासन तथा सरकार तक पहुंचाई थी गरीब परिवार की आवाज़
ऊना ,हरपाल सिंह
गूंगे बहरे अमृतलाल पुत्र जैमल सिंह उम्र 40 गांव पालकवाह का ईएनटी व कैंसर के विशेषज्ञ डॉ केआर आर्य ने बुधवार को कान का फ्री माइनर ऑपरेशन किया गया। नैशनल हाइवे पर स्थित आर्य ईएनटी हस्पताल में बुधवार को डॉ केआर आर्य ने गूंगे बहरे अमृतलाल के कान का किया ऑपरेशन
डॉ केआर आर्य ने एक हफ्ते किये 2 ऑपरेशन ।
डाइरेक्टर डॉ शकुंतला आर्य ने बताया है कि डॉ साहिब पहले भी ऐसे भलाई का काम करते रहते हैं। और हमारा फर्ज भी बनता है कि मानवता की सेवा करें और डॉ साहिब यह काम बखूबी निभा रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा जिला इकाई ऊना के अध्यक्ष नरेश कुमार अधिबक्ता ने बताया है कि अमृतलाल के परिवार ने हमारे साथ बात की तो हमने डॉ साहिब से बात की ओर डॉ साहिब ने हमें आश्वाशन दिया कि हम अमृतलाल का फ्री इलाज करेंगे ।
संजीव कुमार ने बताया है कि हमें डॉ आर्य का पता सोशल मीडिया चला है कि मैहतपुर में कानों के डॉ है और हम इनके पास आये इन्होंने मेरे ताया जी का फ्री इलाज शुरू कर दिया हम डॉ साहिब वह महासभा के अध्यक्ष नरेश कुमार का धन्यवाद करते हैं।