ऊना(चिंतपूर्णी) ऊना, ब्यूरो चीफ (कुसुम लता),16 जून
इंडियन आइडल फेम गायक नितिन कुमार ने मंगलवार को चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचकर वेक्सिनेशन इंजेक्शन लगवाया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर बताया की उन्होंने वेक्सिनेशन के लिए जब स्लॉट बुक किया
तो वेक्सिनेशन सेंटर चिंतपूर्णी अस्पताल आया। जिस कारण उन्होंने यहां आकर इंजेक्शन लगवाया है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना के केस चाहे कम हुए हो लेकिन फिर भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है
और अभी मास्क पहनना नहीं छोड़ना चाहिए। युवाओं के लिए नितिन ने संदेश देते हुए कहा कि युवाओं को वेक्सिनेशन लगवाने के लिए आगे आना चाहिए और जो लोग इंजेक्शन लगवाने से डरते हैं
उन्हें डर छोड़कर वेक्सिनेशन की दोनों डोज लगवानी चाहिए क्योंकि वेक्सिनेशन की दोनों डोज लगवाने से हम कोरोना बीमारी को बढ़ने से काफी हद तक रोक सकते हैं। इस मौके पर उनके साथ डाक्टर नीनू नरूला,हेल्थ सुपरवाइजर अभिलाष शर्मा भी मौजूद थे।