himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

मास्क, सेनेटाईजर और दूरी, कोरोना भगाने में है जरूरी

ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)

Advertisement

ऊना(16 जून)- सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सम्बन्द्ध आरके कलामंच के कलाकार ब्रह्मदास और अनिल कतनौरिया ने आज बडूही व नंदपुर में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को वायरस का रूप धारण कर जागरूक किया। कलाकारों द्वारा युवाओं को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया ताकि कोरोना संक्रमण से खुद व दूसरों को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने संदेश दिया कि जब भी घर से बाहर निकलें मास्क लगाकर और कोविड नियमों की पालना करते हुए निकले। भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर चलते समय दो गज की दूरी बनाए रखें, हाथों को बार- बार सैनेटाईज करे अथवा साबून से धोए।


भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा अधिक है तथा इससे पूरे परिवार तथा आसपास के लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। लोगो ने जिला लोक सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना करते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से आम जनता के बीच अच्छा संदेश जाता है।


पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थी जिनका टीकाकरण जिस दिन होना है उससे एक दिन पूर्व दोपहर 12.00 बजे लाभार्थी पोर्टल पर स्लाॅट बुकिंग करवाने के उपरांत ही टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण करवा सकेंगे। कोविड-19 के बारे में कोई जानकारी चाहते हैं या आपको कोई समस्या है तो हेल्पलाइन नम्बर 1077 पर भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

Related posts

IAS अफसरों की दिलचस्पी हिल्स क्वीन शिमला में जमीनें खरीदने में भी दिख रही, टेनेंसी एंड लैंड रिफॉर्म्स एक्ट 1972 की धारा 118 के तहत सशर्त मंजूरी

Sandeep Shandil

धर्मशाला नगर निगम जीतने की दावेदारी है मजबूत: अनूप पटियाल

himexpress

शिमला में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

Sandeep Shandil

Leave a Comment