धर्मपुर, मण्डी, डी आर कटवाल
धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत चौकी में प्रस्तावित मंडप कोटली टनल के बारे में बुधवार को टौरजाजर पंचायत समिति सदस्य श्री चंद्रकांत शर्मा ने अपने साथियों सहित शिमला में केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि मंडप कोटली टनल को एनएच 70 के अधीन लाकर इसका निर्माण किया जाए
जिससे कि मंडी से धर्मपुर हमीरपुर सरकाघाट संन्धोल आने जाने वाले लोगों के लिए 40 किलोमीटर का सफर कम होगा और सेना के लिए एक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था भी हो जाएगी इस पर केंद्रीय राज्य वित मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने पंचायत समिति सदस्य चंद्रकांत शर्मा को विश्वास दिलाया है कि इस मामले पर अवश्य विचार किया जाएगा हालांकि इससे पहले भी डाक्टर चन्द्र कांत शर्मा केन्द्रीय मन्त्री निर्मला सीतारमण,किरण रिजजू एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस बारे ज्ञापन सौंप चुके हैं