हिम एक्सप्रेस ने प्रमुखता से उठाया था, मामला
निजी शिक्षा संस्थान रेगुलेटरी कमिशन द्वारा नोटिस जारी.कर दस दिन के भीतर डॉक्यूमेंट वापिस करने को कहा
ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)
ऊना, प्रदेश सरकार ने सभी निजी विश्वविद्यालों को विद्यार्थीयों के जमा सर्टिफिकेट वापिस करने के आदेश दिए हैं । निजी शिक्षा संस्थान रेगुलेटरी कमिशन हिमाचल प्रदेश द्वारा इस सबंध सभी निजी विश्वविद्यालों को नोटिस जारी किया गया है और दस दिन के भीतर विद्यार्थियों के सभी डॉक्यूमेंट वापिस करने को कहा है।
हिम एक्सप्रेस द्वारा यह मुदा प्रमुखता से उठाया था । ऊना में स्थित इंडस इन्टरनैशनल विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के असली सर्टिफिकेट, डॉक्यूमेंट न दिए जाने पर शिकायत के माध्यम से यह मामला एससी एसटी कमिशन में उठाए जाने के बाद प्रदेश सरकार को कमिशन द्वारा नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब तलबी की थी। ऊना के कुछ विद्यार्थियों द्वारा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा को भी इस सबंध में शिकायत पत्र सौंपा था ।
ऊना में स्थित इंडस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने एससी/एसटी स्कालरशिप स्कीम के तहत पढ़ते विद्यार्थियों को उनके असली दस्तावेज/ओरिजनल डाक्यूमेंट न देने के निर्णय का कड़ा नोटिस लेते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने अपने चेयरमैन विजय सांपला के आदेशों पर हिमाचल सरकार को नोटिस जारी कर तुरंत विद्यार्थियों के असली दस्तावेज जारी करवाने के निर्देश दिए हैं।