himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

विधायक राजेश ठाकुर ने कोरोना महामारी से लड़ाई एक कोरोना योद्धा बना कर लड़ी – नरेश 

राजेश ठाकुर

सभी वर्गों को साथ लेकर , सब का साथ सब का विकास लेकर लड़े इस महामारी से

ऊना, दौलतपुर चौक (पराशर)

ऊना, गगरेट भाजपा मीडिया प्रभारी नरेश कुमार डिम्पल  ने बुधवार को प्रेस से रु व रु होते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर इस महामारी में  एक कोरोना योद्धा बन कर उभरे है। उन्होंने इस महामारी के खिलाफ जंग में ऊंच नीच, अमीर गरीब व जाति विशेष की खाई को खत्म करते हुए  सभी वर्गी को साथ लेकर इस लड़ाई की लड़ा है। 

उन्होंने कहा कि आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि अपनी सेहत का परवाह किये बगैर कोरोना काल में  राजेश ठाकुर ने हर पंचायत को हर संभव मदद की है और समय समय पर  है सुरक्षा सामान मुहैया कराया जिस की समय जरूरत रही। उन्होंने कहा विधायक राजेश ठाकुर ने  हर गांव और हर पंचायत  को अपने कार्यकर्ताओं की मदद से सैनिटाइज करवाया और हर उस परिवार तक खुद पहुंचे जिस परिवार के लोग पॉजिटिव हुए उन परिवारों को हर संभव मदद राशन ,दवाइया और सरकार द्वारा दी गई कोरोना किट्स मुहैया करवाई । 

 इस के अलावा विधायक राजेश ठाकुर ने सबका साथ और सबका विकास का मूल मंत्र अपनाते हुए हर गांव के सार्वजनिक स्थलों पर अपने खर्चे पर सीमेंट निर्मित बेंच लगाए गए ताकि राहगीरों एवं गांव के बुजुर्गों इन का उपयोग कर सके। इसके अलावा उन्होंने हर उस शख्स को सम्मानित किया जिस ने इस कोरोना जंग में अपनी बेहतर सेवाएं दी । 

उन्होंने इसी में कड़ी में गगरेट विधानसभा की सभी पंचायतो में कार्यरत आशा वर्करज को  उनके इस महामारी से लड़ने में दिए योगदान के लिए समानित किया । उन्होंने कहा कि विधायक राजेश ठाकुर  ने गगरेट विधान सभा का प्रथम नागरिक होने का फर्ज बखूवी निभाते हुए इस महामारी में लड़ने में अपना योगदान दिया है।

Related posts

हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक में पेंशनरों के लिए सौगात, किनका बढ़ा मानदेय; जानिए यहाँ

Sandeep Shandil

CM जयराम ठाकुर का ऊना की जनता को तोहफा हरोली में खुलेगा ESCI का सुपर स्पेसलिस्ट हॉस्पिटल।

Sandeep Shandil

बंगाणा प्रेस क्लब ने चलाया सदस्यता अभियान ,10 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Sandeep Shandil

Leave a Comment