himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

कमल सैनी ने बांटी आइसोलेशन किट प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर

राजीव राणा

Advertisement

हरोली: हरोली विधानसभा के बाथड़ी गांव में जयराम सरकार द्वारा भेजी जा रही आइसोलेशन किटों को बाथड़ी में जिला परिषद सदस्य एवम जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा कमल सैनी ने विभागीय अधिकारियो के साथ बाथू बाथड़ी गांव आशा वर्करों को सौपी जोकि कोरोना संक्रमित मरीजो को घर जाकर यह किट देंगी ।

इस अवसर पर कमल सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर गम्भीर है व कोरोना से जंग लड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है यहां कोरोना संक्रमित मरीजो को हस्पतालों में बेहतर उपचार हो रहा है वही जो संक्रमण की जद में आये मरीज आइसोलेशन में उनके लिए आइसोलेश किट दी जा रही है ताकि उनकी सेहत में जल्द सुधार हो सके ।

उन्होंने कहा कि पूरा विश्व इस महामारी की चपेट में है ऐसे में हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में कोरोना महामारी से डट कर लड़ा जा रहा है जिससे आज कोरोना के संक्रमण पर अंकुश लग रहा है व पहले के मुकाबले अब मामले बहुत कम आ रहे है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जल्द कोरोना मुक्त होगा व पहले की तरह जीवन सामान्य हो जाएगा ।इस मौके पर बीएमओ हरोली संजय मनकोटिया , हरोली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष संयोकिता राणा , बाथड़ी की प्रधान अनुपमा राणा , ललड़ी के प्रधान अशोक कुमार , लोकेश राणा , डॉक्टर रुचि , डॉक्टर रमेश्वर दत्त बाबा सहित बाथू बाथड़ी की आशा वर्कर भी मौजूद थी ।

 

Related posts

बच्चों को भौतिक,जैविक,मानसिक, सामाजिक और हार्मोनल परिवर्तन बारे जागरूक किया।

Sandeep Shandil

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर की माता निधन कांग्रेस ने शोक व्यक्त किआ

himexpress

कुटलैहड़ के युवाओं को प्राथमिकता देते हुए टेंडर हो रद्द: विक्कू

Sandeep Shandil

Leave a Comment