गुरु का लंगर समिति ने की मदद, डीसी ने सराहा
ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)
ऊना, कोरोना संकट के दौरान अनेक मध्यवर्गीय परिवारों पर भी आर्थिक रूप से कमजोरी के मार पड़ी और अनेक परिवारों में राशन की दिक्कत का सामना भी करना पड़ा है। ऐसे समय में गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट इन परिवारों का मददगार बन कर सामने आया है। जिला ऊना में करीब 145 से अधिक परिवारों को अभी तक गुरु का लंगर समिति राशन के किट्स पहुंचा चुका है ।राशन किट्स उपलब्ध करवाने के अगले चरण में मंगलवार को गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट की तरफ से ऑटो चालको सहित अन्य 25 लोगों को जिलाधीश कार्यालय के परिसर में राशन की किट उपलब्ध करवाई गई ।इस मौके पर जिलाधीश ऊना राघव शर्मा ने गुरु का लंगर सेवा समिति द्वारा बनाई गई राशन की किट्स जरूरतमंदों को वितरित की।
कोविड़ संकट में 145 परिवारों को दिया है राशन
डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि निश्चित रूप से सरकार प्रशासन अपने स्तर पर लोगों की सहायता करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बीच सभी सामाजिक संस्थाओं ने जिस प्रकार ऊना में अपने स्तर पर मदद की है ,वह सराहनीय है और सभी सामाजिक संस्थाओं को साधुवाद है कि उन्होंने अपने अपने साधनों से लोगों की मदद कर सरकार व प्रशासन के काम को आसान बनाया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के कार्यो के कारण सरकार व प्रशासन का काम आसान हुआ है। उन्होंने कहा कि गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट अपने आप में बहुत बड़ी सेवा भोजन की कर रहा है, सैकड़ों लोगों को रोज भोजन देना अपने आप में सराहनीय है ।वही अब जरूरतमंदों तक राशन की किट पहुंचाने का कार्य कर गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट ने सराहनीय पहल की है ।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 में पहली लहर में भी गुरु का लंगर सेवा समिति के द्वारा मदद की गई अब दूसरी बार जिस प्रकार से जरूरतमंदों स्थानीय लोगों को मदद की जा रही है यह अपने आप में प्रशंसनीय है ।उन्होंने कहा कि गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट को बढ़-चढ़कर सब को सहयोग करना चाहिए ताकि आगे आकर सेवा के कार्य में मदद कर सके ।इस अवसर पर गुरु का लंगर सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष अश्वनि जेतिक, दिनेश गुप्ता व महासचिव राजीव भनोट ने कहा कि जिला ऊना में कोई भी परिवार बिना राशन के ना रहे ,इसके लिए ट्रस्ट पूरी तरह से मदद के लिए संकल्पबध है ।
उन्होंने कहा कि कोई भी परिवार जिसके पास राशन उपलब्ध नहीं है वह ट्रस्ट के साथ संपर्क कर सकता है ,उन तक राशन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट को सब लोगों का सहयोग मिलता है और सब लोगों के सहयोग से ही इस मदद के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है और प्राचीन महादेव मंदिर के ब्रह्मलीन 1008 स्वामी चंदनांनंद जी महाराज जी के परम शिष्य महंत मंगलानंन्द जी की प्रेरणा से सेवा के कार्य को लगातार आगे किया जा रहा है।