himexpress
Breaking News
Breaking Newsबिलासपुरहिमाचल

फोर लेन निर्माणाधीन कम्पनी गावर इंटरनेशनल कम्पनी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन

स्वारघाट, (मनदीप राणा)

आज बिलासपुर युवा कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर की अगुवाई में फोर लेन निर्माणाधीन कम्पनी गावर इंटरनेशनल कम्पनी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।इस मौके पर प्रदेश महासचिव एवं जिला बिलासपुर प्रभारी ईशान ओहरी व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस अंकुश ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।साथ मे एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव विजय कुमार व सदर अध्यक्ष युवा कांग्रेस वीरेंद्र सन्धु भी मौजूद रहे।

 आशीष ठाकुर ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन कम्पनी प्रशासन द्वारा बिलासपुर के स्थानीय युवाओं की कोताई को लेकर था,उन्होंने बताया कि कम्पनी प्रशासन स्थानीय युवाओं को दरकिनार करके बाहरी प्रदेशो के युवाओं को रोजगार दे रहा है,उन्होंने बताया कि कम्पनी के द्वारा जितनी भी नौकरियां लगाई जा रही है उसमें बाहरी प्रदेशो के युवाओं को तवज्जो दी जा रही है साथ मे जितनी भी मशीनरी कम्पनी द्वारा प्रयोग की जा रही है वह भी बाहरी लोगों की ही प्रयोग की जा रही है साथ मे जितने भी ठेके कम्पनी द्वारा दिये जा रहे है वह भी बाहरी लोगों को दिए जा रहे है|

धरना प्रदर्शन

जिसका बिलासपुर युवा कांग्रेस विरोध करती है,धरना प्रदर्शन के बाद बिलासपुर युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कम्पनी प्रशासन से मिल ओर उनके एक ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन के माध्यम से बिलासपुर युवा कांग्रेस ने साफ शब्दों में कम्पनी प्रशासन से मांग की है कि अगले एक महीने में कम्पनी स्थिति स्प्ष्ट करे कि बिलासपुर जिला के कितने स्थानीय लोगो को कम्पनी द्वारा रोजगार दिया गया कितने लोगों की मशीनरी प्रयोग में लाई गई और कितने स्थानीय लोगो को ठेके कम्पनी द्वारा दिये गए।

आशीष ठाकुर ने कम्पनी प्रशासन को चेताया है कि अगर एक महीने में स्थानीय लोगो को रोजगार कम्पनी द्वारा नही दिया गया तो स्थानीय लोगो के साथ मिलकर एक बहुत बड़ा आंदोलन कम्पनी प्रशासन के खिलाफ किया जाएगा और इस आंदोलन की जिम्मेदारी कम्पनी प्रशासन व प्रदेश सरकार की होगी।इस मौके जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा,अधिवक्ता सुमन ठाकुर,गौरव शर्मा,नरेश कुमार,वसीम मूसा,सोनू,विपिन,शुभम, विवेक,भूरी सिंह,सुनील कुमार,विवेक सांख्यान, पंकज,अभिषेक,राहुल,राजन,अतुल,सैफ,सन्तोष,श्याम,प्रीतम,राजेश ठाकुर,अमित ठाकुर,काला, नीटू,विकास,मनीष,सुनील,अच्छर सिंह,अक्षय शर्मा,विक्की,मनोज कुमार,विकास चंदेल,अंकित कुमार,सुमित व अन्य युवा उपस्थित रहे।

Related posts

यहां का हूं, वहां का हूं, ऐसा समझकर बांटने की कोशिश मत करना सिर्फ इतना याद रखना इसी माटी का बेटा हूं, इसलिए अपनों से दूर मत करना- कृपाल परमार

Sandeep Shandil

अवैध रूप से चलाई जा रही वोल्वो बस (नार्थनट्रैवलर) आरटीओ रामपुर द्वारा जब्त।

Sandeep Shandil

हिन्दू राष्ट्र निर्माण हस्ताक्षर अभियान में जय बजरंग सेना का सहयोग मील का पत्थर सिद्ध होगा – हिन्दू महासभा

Sandeep Shandil

Leave a Comment