मंडी, धर्मपुर, (डी आर कटवाल)
धर्मपुर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई धर्मपुर द्वारा रा० व० मा० पा० धर्मपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 43 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया।
विद्यार्थी परिषद् धर्मपुर इकाई के अध्यक्ष राहुल कटवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आज विद्यार्थी परिषद ने कोरोना काल में अस्पतालों में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए रा० व० मा० पा० धर्मपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें धर्मपुर महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों धर्मपुर क्षेत्र के आसपास के लोगों ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद कुछ समय तक हम रक्तदान नही कर सकते अतः हमारे अस्पतालों में रक्त की कमी ना हो इसलिए ही रक्तदान शिविर करवाया गया।
इकाई सचिव अनिल सकलानी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने नारा दिया है “पहले रक्तदान उसके बाद टीकाकरण” और उन्होंने समाज से आग्रह है किया कि वह बढ़-चढ़कर रक्तदान करने में और ऐसे रक्तदान शिविरों में भाग ले ।
साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद् हिमाचल प्रदेश के समस्त जनमानस से अपील करती है कि 18 से 45 वर्ष की आयु के लोग टीकाकरण से पहले रक्तदान जरूर करें ताकि आने वाले समय में अस्पतालों में रक्त की कमी न आए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इकाई धर्मपुर द्वारा रा० वा० मा० पा० धर्मपुर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 43 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया। इस मौके पर धर्मपुर नगर के अध्यक्ष मनीष जी, नगर मंत्री धीरेंद्र जी, धर्मपुर महाविद्यालय इकाई के इकाई अध्यक्ष राहुल कटवाल, सचिव अनिल सकलानी, कार्यकर्ता खुशबू भारद्वाज ,नेहा ,मीनाक्षी शुभम,अनीश,अरुण , कमलेश आदि मौजूद रहे वहीं सिविल अस्पताल धर्मपुर में कार्यरत डाक्टर साक्षी की निगरानी में जोनल अस्पताल मण्डी से आई टीम ने रक्त संग्रह करने में अपनी भूमिका निभाई