himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

बाजार खुलने का आप हम ही नहीं बल्कि कोरोना भी कर रहा है इंतजार

जागरूक

कलाकारों ने कोरोना वैश्विक महामारी से सतर्क रहने के लिए किया जागरूक

Advertisement

ऊना, ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)
ऊना, पूर्वी कला मंच के कलाकारों ने आज ऊना उपमंडल के तहत बडाला और अबादा वराना में कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के उपायों व उनकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक किया। लोक सम्पर्क विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना संक्रमण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज पूर्वी कला मंच के कलाकार धर्मपाल और विंदर ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना वैश्विक महामारी से बचने के उपायों व उनकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए लोगों को जागरूक किया।

कलाकारों ने आम जनमानस से अपील की कि बाजार खुलने का हम आप ही नहीं बल्कि कोरोना वायरस भी कर रहा है इंतजार इसलिए यदि बहुत आवश्यक कार्य हो तभी घर से मास्क लगाकर और कोविड नियमों की पालना करते हुए निकले। भीड़-भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें, बाजार या सार्वजनिक स्थानों पर चलते समय दो गज की दूरी बनाए रखें, हाथों को बार- बार सैनेटाईज करे अथवा साबून से धोए। लोगो ने जिला लोक सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए गए इस अभियान की सराहना करते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से आम जनता के बीच अच्छा संदेश जाता है।


कलाकारों ने बचाव हेतू सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के उपायों का पालन करने का संदेश दिया तथा कोविड-19 टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया गया। लोगों को बताया गया कि कोविड-19 से बचाव के लिए अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं। टीकाकरण से घबराएं नहीं और टीके की दोनों डोज अवश्य लें। चिकित्सकों द्वारा बताये गए नियमों का पालन करें।

Related posts

चुनाव में हार देखकर डरी भाजपा, शहरी विकास मंत्री का ही काट दिया शिमला से टिकट, 11 विधायकों के भी काटे टिकट: गौरव शर्मा

Sandeep Shandil

धर्मशाला में भाजपा ने ज़ोन स्तर पर बैठकें कर बनाई रणनीति

Sandeep Shandil

बिग ब्रेकिंग: बर्फीले तूफान में स्लेट गौदाम के 4 युवक लापता, टीम रवाना

himexpress

Leave a Comment