ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)
भाजयुमो ऊना मंडल ने विधायक सतपाल रायजादा के विरुद्ध आज एक ज्ञापन उपायुक्त राघव शर्मा को सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि ऊना
इस संबंध में भाजयुमो ऊना मंडल अध्यक्ष रवि जैलदार ने कहा कि जहां आम लोग कोरोना महामारी से त्रस्त हैं, वहीं विधायक सतपाल रायजादा अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टियों में व्यस्त हैं। उन्हें लोगों की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है और वह महज अपनी मौज-मस्ती तक सीमित हैं।
जैलदार ने कहा कि राज्य में कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद दिनांक 6 मई 2021 को जिला दंडाधिकारी ऊना के आदेश संख्या 667-691 की क्रम संख्या 6 (iv), दिनांक 29 मई 2021 को जारी किए गए आदेश संख्या 1140-1167 की क्रम संख्या 1(v) तथा दिनांक 18 जून 2021 की क्रम संख्या 2(v) के तहत तथा इन्हीं की निरंतरता में जारी किए गए अन्य आदेशों में जिला ऊना के किसी भी होटल, रेस्त्रां व ढाबे में बैठकर खाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। होटल, रेस्त्रां तथा ढाबों से सिर्फ होम डिलीवरी तथा टेक-अवे की सुविधा ही दी गई है। ऐसे में विधायक सतपाल रायजाता की शराब पार्टी पूरी तरह से गैर कानूनी तथा कोरोना कर्फ्यू के तहत जारी किए गए जिला प्रशासन ऊना के आदेशों की अवहेलना है।
भाजयुमो ऊना मंडल अध्यक्ष ने कहा कि विधायक का कृत्य निंदनीय है तथा युवा मोर्चा मांग करता है कि कानून की उल्लघंना करने पर विधायक सतपाल रायजादा के विरुद्ध जिला प्रशासन ऊना कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। ऊना सदर विधायक के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 51-60, भारतीय दंड संहिता की धारा 188, हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट-2007 की धारा 111,114 व 115 के साथ-साथ अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए तथा होटल रायजादा रिजॉर्ट लालसिंगी को तुरंत प्रभाव से सील किया जाए। अगर जिला प्रशासन विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो वह हाईकोर्ट जाएंगे और उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने के लिए हर मोर्च पर लड़ाई लड़ेंगे।
इस अवसर पर विकास, रविंदर, जसविंदर, धीरज, शुभम व खामोश जैतिक उपस्थित रहे।