दौलतपुर चौक, (पराशर)
ऊना, नगर पंचायत दौलतपुर चौक के मुख्य बस स्टेंड पर स्थित कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक का एटीएम पिछले लगभग एक माह से बंद पड़ा हुआ है और उपभोगताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है क्योकि कोरोना महामारी के चलते लोक डाउन के कारण बैंक एक तह सीमा समय के लिए खुल रहे है और उपभगताओ को पैसे निकालने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है काबिलेगौर है की उक्त एटीएम् पिछले लगभग एक माह से बंद पड़ा हुआ है और मुख्य बस अड्डे पर इकलौता एटीएम् होने के कारण जनता को पैसे निकलवाने के लिए उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|
जहाँ देश डिजिटल सेवा की और बढ़ रहा है परन्तु दौलतपुर चौक मुख्य बस अड्डे के उपभोक्ता एटीएम के लिए भरी भरकम ट्रेफिक वाले दौलतपुर चौक के बाज़ार से गुजरकर जाना पड़ता है. जहाँ मुख्य बस अड्डे से उतरकर सवारियों को चौक तक एटीएम् से पैसे निकलवाने के लिए जाना पड़ता है जिससे उपभोक्ताओं को मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है है और चिल-चिल्लाती धुप में दौलतपुर चौक के एक कोने से दुसरे कोने तक पहुंचना पड़ता है. वहीं शाखा प्रबंधक सतीश कुमारी ने बताया की एटीएम् में फाल्ट है जिसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और कोरोना नियमों की बंदिशों के चलते ठीक होने में थोड़ी समस्या आई है जल्द ही इसके ठीक करवा दिया जायेगा ।और उपभोगताओं को हो रही से निजात दिला दी जाएगी ।