himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

दौलतपुर मुख्य बस अड्डे पर  एटीएम  एक माह से बंद उपभोगता तंग

दौलतपुर चौक, (पराशर)

Advertisement

ऊना, नगर पंचायत दौलतपुर चौक के मुख्य बस स्टेंड पर स्थित कांगड़ा कॉपरेटिव बैंक का एटीएम पिछले लगभग एक माह से बंद पड़ा हुआ है और उपभोगताओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है क्योकि कोरोना महामारी के चलते लोक डाउन के कारण बैंक एक तह सीमा समय के लिए खुल रहे है  और उपभगताओ को पैसे निकालने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है   काबिलेगौर है की उक्त एटीएम् पिछले लगभग एक माह से बंद पड़ा हुआ है और मुख्य बस अड्डे पर इकलौता एटीएम् होने के कारण जनता को पैसे निकलवाने के लिए उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है|

जहाँ देश डिजिटल सेवा की और बढ़ रहा है परन्तु दौलतपुर चौक मुख्य बस अड्डे के उपभोक्ता एटीएम के लिए भरी भरकम ट्रेफिक वाले दौलतपुर चौक के बाज़ार से गुजरकर जाना पड़ता है. जहाँ मुख्य बस अड्डे से उतरकर सवारियों को चौक तक एटीएम् से पैसे निकलवाने के लिए जाना पड़ता है जिससे उपभोक्ताओं को मानसिक  परेशानी झेलनी पड़ रही है है और चिल-चिल्लाती धुप में दौलतपुर चौक के एक कोने से दुसरे कोने तक पहुंचना पड़ता है. वहीं शाखा प्रबंधक सतीश कुमारी ने बताया की एटीएम् में फाल्ट है जिसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है और कोरोना नियमों की बंदिशों के चलते ठीक होने में थोड़ी समस्या आई है जल्द ही इसके ठीक करवा दिया जायेगा ।और उपभोगताओं को हो रही से निजात दिला दी जाएगी ।

 

Related posts

आजादी के संग्राम में हिमाचल के सेनानियों का अहम योगदान-उपायुक्त

Sandeep Shandil

किन्नौर में नेशनल हाईवे पुल से टकराया ट्रक

Sandeep Shandil

जानिए क्यों नहीं खा रहे बिलासपुर जिला के लोग आयोडीन युक्त नमक

Sandeep Shandil

Leave a Comment