himexpress
Breaking News
Breaking Newsकुल्लूबिलासपुरहिमाचल

कुल्लू के दो युवकों से एक किलो 20 ग्राम चरस की बरामद

चरस बरामद

बिलासपुर जिला

Advertisement
में अब लगातार अब नशे की खेप व नशा बेचने वाले पुलिस के हाथों पकड़े जा रहे है। इसी कड़ी में बीती देर रात सदर थाना की टीम ने कुल्लू के दो युवकों से एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है। सदर थाना बिलासपुर के समीप पुलिस ने लगाए नाके के दौरान यह सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफतार कर गाड़ी भी जब्त कर ली है, साथ ही मामला दर्ज कर छानबीन शुरू हो गई है।


डीएसपी हैडक्वाटर राजकुमार ने बताया कि सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में देर रात नाका लगाया हुआ था। इस दौरान कुल्लू की ओर से आ रही जीप को चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान गाड़ी में बैठे दो युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और वहां से भागने की कोशिश करने लगे, पुलिस ने मौके पर संदिग्धता के आधार पर युवकों को पकड़ लिया। ऐसे में जब जीप की चैकिंग की गई तो कंडक्टर सीट के नीचे एक बैग में एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद हुई।


पुलिस ने मौके पर ही युवकों को गिरफतार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी नंबर एचपी 66-7453 में दो युवक बैठे हुए थे। जिनकी पहचान जीप चालक श्यामलाल पुत्र जयचंद गांव बलोहनी डाकघर भेखली तहसील सदर कुल्लू उम्र 24 वर्ष तथा दूसरे अन्य साथ बैठे सुंदर पाल पुत्र जालपु राम गांव उसली डाकघर बंदरोल तहसील थाना सदर कुल्लू उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई है।
उधर, डीएसपी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर युवकों को गिरफतार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।

Related posts

द्रोणाचार्य कालेज में युवा दिवस मनाया ।

Sandeep Shandil

कुल्लू में 5 परिवार बेघर।

Sandeep Shandil

लाहुल के उदयपुर में बादल फटने से बाढ़ में बह गए तंबुओं में रह रहे मजदूर, सर्च ऑपरेशन जारी

Sandeep Shandil

Leave a Comment