मंडी, धर्मपुर, (डी आर कटवाल)
उपमंडल सरकाघाट के ईलाका भद्रोता की टिक्कर पंचायत के गांव कठोगण में मशरूम तैयार करने का स्थानीय लोगों को प्रशिक्षण देने के लिए भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त एवं ग्रामीण वन विकास समिति ‘कठोगण’ के प्रधान सार्जेंट पवन कुमार ठाकुर ने ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने के लिए जायका टीम के सदस्यों सेवानिवृत्त डीएफओ श्री.वी.पी. पठानिया, डा० पंकज सूद, (एस एम एस) विजय, बी ओ विजय, गार्ड रघुवीर वन विभाग तथा एफ टी यू श्रीमती मोनिका धीमान का आभार व्यक्त किया है।
पवन ठाकुर ने बताया कि जायका टीम का प्रशिक्षण के लिए यह दूसरा दौरा है। इसके पहले ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से एक स्थान पर मशरूम की खेती की थी और उससे काफी फायदा हुआ था। जिससे प्रेरित होकर इस बार ग्रामीणों ने दस अलग अलग स्थानों पर मशरूम की खेती शुरू कर दी है। इस तरह लोगों को गांव में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। श्री ठाकुर ने लोगों को मशरूम की खेती करने के लिए आकर्षित करने के लिए जोगणी मशरूम समूह कठोगण के प्रधान श्री बालम राम और सचिव श्री रोशन लाल की सराहना की।