ऊना, (हरपाल सिंह )
Advertisement
ऊना, पुलिस थाना गगरेट के अधीन पैट्रोल पम्प के समीप होशियारपुर रोड़ पर पुलिस द्वारा दो युवकों सुनील ठाकुर व सुरेन्द्र बंसल से 09.53 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई। शाम को पुलिस थाना गगरेट के मुलाजमान दौराने गस्त मुकाम होशियारपुर रोड़ गगरेट में मौजूद थे तो एक कार की तलाशी लेने पर कार में से 9.53 ग्रांम हेरोइन चिटटा बरामद किया गया ।
इस सन्दर्भ में उपरोक्त कार चालक सुनील कुमार सपुत्र श्री रुमाल सिंह निवासी दोसड़का, जिला हमीरपुर हि0प्र0 व साथ बैठे व्यक्ति सुरेन्द्र बंसल सपुत्र श्री रघुवीर सिंह निवासी दोसड़का, जिला हमीरपुर हि0प्र0 के विरुद्ध में जेर धारा 21,29-61-85 मादक द्रव्य के अन्तर्गत थाना गगरेट में पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण जारी है।