दौलतपुर चौक। पराशर
Advertisement
देश व प्रदेश में बढ़ते पेट्रोल- डीजल तथा खाद्य वस्तुओं के दामों ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है। आज एन0एस0यू0आई0 ऊना के जिलाध्यक्ष आशीष शर्मा ने प्रेस वार्ता करते हुए यह बयान जारी किया तथा कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार इस आपदा काल में प्रदेश वासियों को कोई भी राहत देने में असमर्थ साबित हुई है।
सरकार ने जनता को अपने हाल पर तड़पने के लिए छोड़ दिया है। पैट्रोल, डीजल, सरसों के तेल, दालों, गैस सिलेंडर समेत सभी दैनिक प्रयोग की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार का कीमतों पर कोई नियंत्रण नहीं । एक तरफ तो कोरोना जैसी वैश्विक आपदा ने लोगों का जीना मुश्किल किया है। सारे काम धंधे ठप्प पड़े हैं। इस आपदा काल में जहाँ जनता को वितीय सहायता की आवश्यकता थी, वहीं प्रदेश सरकार ने जनता को महंगाई व वितीय बोझ का तोहफा दिया है।