himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

कोरोना काल में खुद भी बचे, अपने परिवार को भी बचाएं, नंबर आने पर वैक्सीनेशन जरूर करवाएं: राणा रणजीत

ऊना, ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)

ऊना, सोमवार को जिला प्रधान ऊना कांग्रेस राणा रणजीत सिंह ने कोरोना से जागरूकता अभियान के तहत पंजावर बाजार में मास्क बांटे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामप्रसाद, कैप्टेन अमरीक सिंह व जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रमोद कुमार सहित, समाजसेवी हरमिंदर कुमार चौधरी कांग्रेसी नेता राजेश कुमार अर्शी, जसवीर सिंह, हरप्रीत सिंह, राम कुमार मनकोटिया, गुरमीत सिंह मिठू, अमन मनकोटिया व शान ठाकुर मौजूद रहे। इस अवसर पर राणा ने बताया कि ये मास्क श्री मुकेश अग्निहोत्री जी द्वारा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान के तहत दिये जा रहे है।

राणा रणजीत ने बताया कि मुकेश अग्निहोत्री इस अभियान के तहत लाखों मास्क, सेनेटाइजर, ऑक्सिमिटर व थर्मल स्कैनर आम जनता में बांट चुके है। राणा ने बताया कि मुकेश अग्निहोत्री जैसा नेता हरोली वासियों को मिलना बहुत ही गर्व की बात है। जो कि हर सुख दुख में अपने लोगों के साथ खड़े है। राणा ने बताया कि इस समय सम्पूर्ण प्रदेश में लोगो को लोकडाऊन में ढील दी जा रही है। जिसके तहत लोगो बेपरवाह हो रहे है। 

इसी के तहत कांग्रेस पार्टी द्वारा लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है, कि अभी कोरोना खत्म नही हुआ है। इसलिए मास्क लगा कर रखें, सेनेटाइजर का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिनग बनाये रखें। अपना नंबर आने पर वैक्सीनेशन जरूर कवाएँ। राणा ने सभी जिलावासियों को संदेश दिया कि खुद भी बचें, अपने परिवार को भी बचाएं व अपने इलाके का भी ध्यान रखें। इस अवसर पर राणा ने स्वयं व सभी कार्यकर्ताओं की तरफ से लोगों की सेवा के लिए मुकेश अग्निहोत्री जी का धन्यवाद किया।

Related posts

ऊना के कई स्थानों पर आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान।

Sandeep Shandil

धारकंडी क्षेत्र के करेरी,पलोथा,रावा की पंचायतो के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

himexpress

स्वां नदी में स्वीकृत सभी खनन लीज को किया जाएगा रिव्यु और स्वां तटीकरण के तहत बनाए गए तटबंधों के लिए खतरा बनी माइनिंग लीज की जाएँगी रद्द : विक्रम सिंह ठाकुर *कहा, खनन सामग्री ले जाने वाहन के लिए माइनिंग चेक पोस्ट से पर्ची लेना अनिवार्य ।

himexpress

Leave a Comment