स्वारघाट, (मनदीप राणा)
Advertisement
कोरोना कर्फ्यू अनलॉक होते ही बार्डर पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। पर्यटक एवं लोग हिमाचल में प्रवेश करने के लिए आतुर होते जा रहे हैं।परन्तु इस जल्दबाजी में अनिवार्य किए गए कोविड पास का ध्यान न रखने से बार्डर नाकाकर्मियों सहित खुद लोग भी परेशान हो रहे हैं।
अनलॉक के बाद हालांकि प्रदेश में प्रवेश करने के लिए बिना कोविड पास पहुंच रहे लोगों के लिए प्रशासन ने चंडीगढ़ -मनाली हाइवे के गरामौडा पर लगे नाके पर मौके पर ही पास बनाने की व्यवस्था की है लेकिन लोग हैं कि अपनी यात्रा शुरू करने से पूर्व कोविड पास नहीं बनवा रहे हैं जिससे बार्डर पर भीड़ बढ़ती जा रही है।