ऊना, टाहलीवाल के नैसले उद्योग में कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया। वैक्सीन शिविर का शुभारंभ डीसी ऊना राघव शर्मा ने किया। इस दौरान सीएमओ ऊना रमन कुमार व एसडीएम हरोली गौरव चौधरी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि कामगारों की सुविधा के लिए कंपनी परिसर में कोविड वैक्सीन शिविर का आयोजन करवाया गया है ताकि कामगारों को वैक्सीन लगवाने में कोई परेशानी ना हो और सभी को कोविड वैक्सीन की जीवन रक्षक दवाई मिल सके। सीएमओ रमन कुमार ने बताया कि नैसले उद्योग में सोमवार को 250 कामगारों को वैक्सीन शिविर में टीकाकरण किया गया।