ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)
ऊना, आज विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड लायन्स एंड सोशल वेलफेयर समिति ओर सोशल एंड सेवर लाइफ क्लब द्वारा रक्तदान कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 32 से अधिक यूनिट इकठे हुए। इस मोके पर रोहित शर्मा अनमोल शर्मा राकेश सिंह नीतीश कुमार यशपाल (लाडी) वरिंदर सिंह आशीष कुमार शुभम रोहित कुमार एवम अन्य रक्क्तदाताओ ने रक्दान किया ओर ब्लड बैंक स्टाफ से डॉक्टर नीलम ठाकुर व इनकी बेटी डॉक्टर कंचन राणा और बेटा मंजीत सिंह राणा ने परिवार सहित रक्तदान किया ।
इस मौके पर संयोजक हर्ष शर्मा संदीप शर्मा मोहित शर्मा चंदन शर्मा गणेश चौधरी आकाश कश्यप सुमित मोहित संधू उपस्तिथ रहे हर्ष शर्मा ने कहा कि संस्था समय समय पर रक्तदान कैम्प का आयोजन करती रहती है। संस्था के ऊना मैं 8 से अधिक ग्रुप चल रहे है । संस्था द्वारा कुछ दिन पहले कोरोना योद्धाओ को भी सम्मानित किया था । संस्था समय समय पर समजिक कार्यो मैं हिस्सा लेती रहती है ।