himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

गोंदपुर बनेहड़ा पंचायत में एडीसी ऊना ने चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा

एडीसी ऊना गोंदपुर बनेहड़ा पंचायत के ऐतिहासिक तालाब के सुंदरीकरण की स्थिति का ज्याजा लेते हुए

ऐतिहासिक तालाब के सुंदरीकरण की स्थिति का भी लिया ज्याजा

दौलतपुर चौक, (पराशर)
सोमवार की एडीसी ऊना डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने ग्राम पंचायत गोंदपुर बनेहड़ा का दौरा कियाऔर ग्राम पंचायत में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और इस के इलावा गांव के ऐतिहासिक तालाब के सुंदरीकरण का जो कार्य होना है उसका भी ज्याजा लिया । इससे पहले जिलाधीश उना राघव शर्मा ने भी स्थानीय पंचायत का दौरा किया था और इस ऐतिहासिक तालाब के सुंदरीकरण और इसकी मरम्मत का कार्य शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया था|

Ad  उसी कड़ी में एडीसी ऊना ने भी पंचायत का दौरा किया है इस अवसर पर स्थानीय पंचायत की प्रधान रविकांता, उपप्रधान बलवंत, पंचायत सदस्य एडवोकेट राजकुमारी शर्मा ,जीवन कुमार, मंजिष्ठा कुमारी, पूनम कुमारी, सीमा कुमारी, तृप्ता कुमारी ,यशपाल भोगल भाजपा बूथ प्रधान नंदकिशोर बीडीसी सदस्य कुलदीप सिंह भी इस मौके पर उपस्थित रहे ।

Ad

स्थानीय पंचायत की सदस्य एडवोकेट राजकुमारी शर्मा ने बताया कि लाखों रुपए खर्च कर भी ऐसे तालाब का निर्माण नहीं कराया जा सकता है काफी दिनों से इस तालाब की मरम्मत के बारे में आग्रह किया जा रहा है इस ऐतिहासिक तालाब को सांस्कृतिक धरोहर घोषित करने का भी ए डी सी महोदय से आग्रह किया ।उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायत द्वारा शीघ्र इस विषय में प्रस्ताव पारित करके जिलाधीश ऊना को भेजा जाएगा ।उधर स्थानीय तालाब की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है। इस विषय में स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर ने बताया कि शीघ्र इस तालाब का सुंदरीकरण करवाया जाएगा और इसकी मरम्मत भी कराई जाएगी इस ऐतिहासिक तालाब को सांस्कृतिक धरोहर घोषित कराने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा|

इस तालाब के तट पर विधायक राजेश ठाकुर ने अपने सौजन्य से बैठने के लिए आधुनिक बेंच भी लगवाए हैं विधायक राजेश ठाकुर ने आश्वासन दिया कि इस ऐतिहासिक तालाब के सुंदरीकरण के लिए बजट उपलब्ध कराने का पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा, उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों स्थानीय लोगों ने भी मुझे इस बारे में आग्रह किया है और इस बारे में शीघ्र कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
फ़ोटो

Related posts

बीटेक के छात्र ने बंदूक से खुद को गोली मार कर की आत्महत्या।

Sandeep Shandil

मुकेश की सीएम पर पलटवार,के जंपिंग डाल सही आप बन गए हो कठपुतली, मुंगेरीलाल दिखा रहे सपने

Sandeep Shandil

पहले गर्मियों से परेशान और अब बारिश ने मचाया हाहाकार

Sandeep Shandil

Leave a Comment