ऊना, (हरपाल सिंह कोटला)
सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने एसपी ऊना को शिकायत सौंपी है। इसके साथ ही शिकायत की कॉपी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, डीजीपी शिमला व विधासनभा अध्यक्ष को भेजी गई है। शिकायत पत्र में जिला कांग्रेस कमेटी ने आरोप लगाया है कि फेसबुक पर रोहित शर्मा के नाम पर फेक आईडी बनी हुई है, जो कि विधायक की छवि को धूमिल कर रहा हैं, जिसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करें। एसपी ने शिकायत को लेकर आगामी जांच के लिए भेज दिया है।
शिकायत देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अभिनव कुमार व वरुण पुरी ने बताया कि सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर रोहित शर्मा के नाम से आईडी चल रही है, जिसमें ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा के खिलाफ काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब हमने इस बारे पता लगाना चाहा तो आईडी के बारे में पता नहीं लग पाया। उन्होंने बताया कि छानबीन के बीच पोस्ट को डिलीट भी कर दिया गया। वरुण पूरी ने एसपी अर्जित सेन ठाकुर से साइबर क्राइम एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इस मौके पर चांद ठाकुर, मनी सूरी, विवेक डढ़वाल, केतन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।