himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

जबरन बंद किये नाले का हुआ समाधान, जिला ऊना से बी डी ओ रमनवीर मौका का लिया जायजा

ऊना, हरपाल सिंह कोटला

राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान एंव राष्ट्रीय दलित न्याय आन्दोलन के राज्य महासचिव राज महें ने जिला ऊना के साथ लगते गांव आबादा बराना में जिला ऊना से बी डी ओ रमनवीर के साथ पंचायत अबादा बराना में बंद किये नाले का मौका ।

देखा राज्य महासचिव राज महें ने बताया की जिला ऊना से बी डी ओ रमनवीर ने जबरन बंद किये गए नाले के पानी की निकासी का समाधान करते हुए अबादा बराना पंचायत प्रधान सवारनी देवी व् पंचायत सचिव संगीता को बंद नाले को खुलवाने का आर्डर किया । इस दौरान मौका पर सुनेहरा गांव की प्रधान संजना देवी भी मौजूद रही लेकिन अबादा बराना की प्रधान सवरनी देवी व् उप प्रधान पवन कुमार एक ही बात कहते रहे की हम पानी मुख्य नाले में नहीं जाने देंगे प्रधान और उपप्रधान ने झूठा आरोप लगाया की इस नाले में शोचालय का पानी आता है।

Ad

जबकि ऐसा कोई सबुत ना पाया गया जिस पर जिला ऊना से बी डी ओ रमनवीर ने सुनेहरा की प्रधान को आदेश दिया की नाले में किसी घर का शोचालय का पानी ना आने पाए। जिला ऊना से बी डी ओ रमनवीर द्वारा बंद नाले को खुलवाने बारे सभी बार्ड 2 व् 3 के निवासियों ने धन्यावाद किया व् आभार प्रकट किया। इस दौरान मौका पर बाबा कमलजीत, गोल्डी, जीवन, ब्यासा देवी, शिव कुमार, निर्मला देवी, कांता, राजप्रीत, सरबन कुमार, सर्वनी देवी, जीत राम, रेनू, संजय कुमार, आशा देवी, जोगिन्दर लाल, संतोष कुमारी, पूर्व प्रधान रामधन, महिंदर कुमार, पूर्व प्रधान आशा रानी, पूर्व उपप्रधान कशमीरी लाल, रविंदर कुमार, आदि मोजूद रहे।

Related posts

नकल रोकने के लिए बोर्ड के पुख्‍ता प्रबंध के साथ आज से देंगे दसवीं कक्षा के विद्यार्थी परीक्षाएं

Sandeep Shandil

चुनावी शोर थमने के बाद शिक्षा समेत अन्य विभागों में लंबित कार्य शुरू हो जाएंगे।

Sandeep Shandil

हिमाचल में एक बार फिर बढ़ता कोरोना महामारी का खतरा, 434 नए मामलो के साथ 02 लोगो की हुई मौत

Sandeep Shandil

Leave a Comment