हिम एक्सप्रेस टीवी
हरोली क्षेत्र के अंतर्गत टाहलीवाल में कांग्रेस, भाजपा व श्री गुरु रविदास दास महासभा अध्यक्ष की रविवार को हुई सोशल मीडिया आनलाईन डिबेट में तीनों पक्षों में जमकर नोक झोंक हुई। इस डिबेट के दौरान पूछे गए एक पश्न के जबाव में जब एक राजनीतिक दल के मंडलाधयक्ष ने ये जबाब दे दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जो चेहरा उतरेगा उसका निर्णय हाईकमान करेगी।
इस डिबेट के बाद मौजूदा मे जिसके नेत्रतव में काम किया जा रहा है वो आग बबूला हो गया। कुछ समय बाद उसके चहेते कुछ कार्यकर्ता अपने नेता की पोस्ट डालकर कहने लगे कि हमारे नेता को ही इस बार फिर चुनाव लडने का मौका मिलेगा। दूसरी तरफ विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने भी मौके को भुनाते हुए पार्टी मे पडी फूट को देखते हुए खूब चौके छकके लगाए हैं।
विपक्ष द्वारा चार पांच लोगों को विधानसभा लडने के लिए तैयार बैठे बताया है। रविवार को सोशल मीडिया पर इसी बात को लेकर हरोली क्षेत्र की राजनीति का माहौल गर्म व हास्यप्रद रहा।