राजीव राणा, (हरोली)
कई वर्षों से खड्ड स्टेडियम के प्रबंधकों व खिलाड़ियों की मांग थी कि स्टेडियम में पानी लगाने के लिए व बेहतर रखरखाव के लिए बोरवेल टयूवल की व्यवस्था की जाए | गत वर्ष खेल स्टेडियम के प्रबंधकों के द्वारा यह मांग प्रोफेसर रामकुमार जी के सामने रखी और आज प्रोफेसर रामकुमार जी ने मांग पूरी करते हुए बोरवेल का काम शुरू किया |
इस बोरबेल के लगने से साथ ही स्थानीय गांव की पेयजल व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था की जाएगी जिससे स्थानीय लोगो को भी पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा । प्रो राम कुमार ने कहा कि हरोली में विकास क्रांति चल रही है जिससे हर मोहल्ले हर गांव का एक समान विकास हो रहा है जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धन्यवाद के पात्र है जिनके आर्शीवाद से आज हरोली विकास की बुलंदियों पर पहुंच गया है व आज हर गांव में विकास के काम चल रहे है व ऐसा कोई भी मोहल्ला हरोली विधामसभा में नही है यहां पर विकास कार्य नही चल रहे है ।
इस मौके पर हरोली भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राणा , हिमकेप्स के चेयरमैन देसराज राणा , पंडोगा गांव के प्रधान गुलविंद्र गोल्डी , बीडीसी सदस्य स्वर्ण सिंह सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे ।