himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

प्रो रामकुमार ने खेल स्टेडियम खडड् के खिलाड़ियों के साथ किया वादा किया पूरा : बोरबेल का किया शुभारम्भ

राजीव राणा, (हरोली) 

कई वर्षों से खड्ड स्टेडियम के प्रबंधकों व खिलाड़ियों की मांग थी कि स्टेडियम में पानी लगाने के लिए व बेहतर रखरखाव के लिए बोरवेल टयूवल की व्यवस्था की जाए | गत वर्ष खेल स्टेडियम के प्रबंधकों के द्वारा यह मांग प्रोफेसर रामकुमार जी के सामने रखी और आज प्रोफेसर रामकुमार जी ने मांग पूरी करते हुए बोरवेल का काम शुरू किया |


इस बोरबेल के लगने से साथ ही स्थानीय गांव की पेयजल व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलाने की व्यवस्था की जाएगी जिससे स्थानीय लोगो को भी पीने का पानी मिलना शुरू हो जाएगा । प्रो राम कुमार ने कहा कि हरोली में विकास क्रांति चल रही है जिससे हर मोहल्ले हर गांव का एक समान विकास हो रहा है जिसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धन्यवाद के पात्र है जिनके आर्शीवाद से आज हरोली विकास की बुलंदियों पर पहुंच गया है व आज हर गांव में विकास के काम चल रहे है व ऐसा कोई भी मोहल्ला हरोली विधामसभा में नही है यहां पर विकास कार्य नही चल रहे है ।

Ad

इस मौके पर हरोली भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र राणा , हिमकेप्स के चेयरमैन देसराज राणा , पंडोगा गांव के प्रधान गुलविंद्र गोल्डी , बीडीसी सदस्य स्वर्ण सिंह सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित थे ।

Related posts

बिलासपुर :- पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन को खराब सिटी स्कैन मशीन एवं अल्टरासांउड मशीन को लेकर चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन के लिये चेतावनी दी ।

Sandeep Shandil

सामाजिक सुरक्षा पैन्शन, डीपुयों में सस्ता राशन तेल दालें, मनरेगा के मजदूरों को और उनके बच्चों को बोर्ड के माध्यम से सामान वितरण हिमाचल प्रदेश में शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की थी देन, रिज पर लगाई जाये प्रतीमा : कुलदीप सिंह चम्बयाल

Sandeep Shandil

राधा-कृष्ण मंदिर की सराय के कमरे में ठहरे हरियाणा के 02 व्यक्तियों से 43 ग्राम हेरोइन बरामद, मामला दर्ज

Sandeep Shandil

Leave a Comment