ब्यूरो चीफ (कुसुम लता) ऊना ,13 जून
मैं एक व्यापारी हूं
और मैं जो अभी बात बोलने जा रहा हूं वह सभी व्यापारी भाइयों के लिए है फिर वह चाहे कपड़े के व्यापारी हो बर्तन के व्यापारी हो किचनवेयर वाले हो या इलेक्ट्रिक व्यापारी हो सभी व्यापारी मेरा यह निवेदन जरूर पढ़ें
जैसे कि आप जानते हैं लाकडाउन के चलते सारी अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है और व्यापार में हम सब व्यापारी एक जंजीर में कड़ी की तरह सब जुड़े हुए है यह जंजीर मैन्युफैक्चर, होलसेलर, और रिटेलर इन कड़ियों से बनी है परंतु इसमें एक कड़ी रिटेलर ऐसी कड़ी है जिसका 90% बिक्री कैश होता है परंतु इन व्यापारियों में 60% व्यापारी ऐसे होते हैं जो कैश आने के बाद भी सर्वप्रथम अपने निजी कार्य पूरे करते हैं उसके बाद अंत में होलसेल व्यापारी को पेमेंट करते हैं क्षमा कीजिएगा मैं सभी व्यापारी नहीं कह रहा हूं कुछ व्यापारी ऐसे हैं जो ऐसा करते हैंदूसरा एक प्रथा और चल पड़ी है जैसे उधार की धारा 30 दिन है तो धीरे-धीरे पेमेंट देते हुए 2 महीने तक रकम क्लियर नहीं हो पा रही है यह तो हुई लॉकडाउन के पहले तक की बात।
किंतु लॉकडाउन के बाद हमें इस व्यवहार में सुधार लाना होगा यदि रिटेलर ही होल्सेलर को पेमेंट नहीं करेगा तो होल्सेलर मैन्युफैक्चर को पेमेंट नहीं कर पाएगा पेमेंट की स्थिति बहुत ही टाइट होने वाली है इसलिए हम सब को एक दूसरे को संभाल कर चलना है
इसलिए आगे हमें ध्यान देना होगा कि जैसे ही रिटेलर के पास पेमेंट आता है वह तुरंत होल्सेलर को पेमेंट कर देवें ताकि होल्सेलर मैन्युफैक्चर को पेमेंट कर सके ऐसे में रिटेलर यह मानसिकता नहीं रखें कि अभी का तो पेमेंट है जब ड्यू तारीख होगी तब देंगे ऐसा करने से ऊपर में अर्थव्यवस्था बिगड़ेगी जितना भी पेमेंट को हम घुमाएंगे उतना जल्दी व्यापार सुधरेगा।
यही समय है जब हमें अनावश्यक खर्चों को रोककर उन्हें सपोर्ट करना है जिन्होंने शुरू से हमें सपोर्ट किया है हम सब मिलकर एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे तो ही इस बिगड़ी हालत को सुधार सकेंगे।
यदि आप मेरी इस बात से सहमत है तो आगे इसका चयन करें