himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबादिल्लीबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

रिटेलर अगर पेमेंट फास्ट करेंगे तो ही व्यापार फास्ट हो पाएगा और करोना के कारण हुआ लोस कवर कर पाएंगे :एक व्यापारी

ब्यूरो चीफ (कुसुम लता) ऊना ,13 जून

Advertisement

मैं एक व्यापारी हूं
और मैं जो अभी बात बोलने जा रहा हूं वह सभी व्यापारी भाइयों के लिए है फिर वह चाहे कपड़े के व्यापारी हो बर्तन के व्यापारी हो किचनवेयर वाले हो या इलेक्ट्रिक व्यापारी हो सभी व्यापारी मेरा यह निवेदन जरूर पढ़ें
जैसे कि आप जानते हैं लाकडाउन के चलते सारी अर्थव्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई है और व्यापार में हम सब व्यापारी एक जंजीर में कड़ी की तरह सब जुड़े हुए है यह जंजीर मैन्युफैक्चर, होलसेलर, और रिटेलर इन कड़ियों से बनी है परंतु इसमें एक कड़ी रिटेलर ऐसी कड़ी है जिसका 90% बिक्री कैश होता है परंतु इन व्यापारियों में 60% व्यापारी ऐसे होते हैं जो कैश आने के बाद भी सर्वप्रथम अपने निजी कार्य पूरे करते हैं उसके बाद अंत में होलसेल व्यापारी को पेमेंट करते हैं क्षमा कीजिएगा मैं सभी व्यापारी नहीं कह रहा हूं कुछ व्यापारी ऐसे हैं जो ऐसा करते हैंदूसरा एक प्रथा और चल पड़ी है जैसे उधार की धारा 30 दिन है तो धीरे-धीरे पेमेंट देते हुए 2 महीने तक रकम क्लियर नहीं हो पा रही है यह तो हुई लॉकडाउन के पहले तक की बात।
किंतु लॉकडाउन के बाद हमें इस व्यवहार में सुधार लाना होगा यदि रिटेलर ही होल्सेलर को पेमेंट नहीं करेगा तो होल्सेलर मैन्युफैक्चर को पेमेंट नहीं कर पाएगा पेमेंट की स्थिति बहुत ही टाइट होने वाली है इसलिए हम सब को एक दूसरे को संभाल कर चलना है
इसलिए आगे हमें ध्यान देना होगा कि जैसे ही रिटेलर के पास पेमेंट आता है वह तुरंत होल्सेलर को पेमेंट कर देवें ताकि होल्सेलर मैन्युफैक्चर को पेमेंट कर सके ऐसे में रिटेलर यह मानसिकता नहीं रखें कि अभी का तो पेमेंट है जब ड्यू तारीख होगी तब देंगे ऐसा करने से ऊपर में अर्थव्यवस्था बिगड़ेगी जितना भी पेमेंट को हम घुमाएंगे उतना जल्दी व्यापार सुधरेगा।
यही समय है जब हमें अनावश्यक खर्चों को रोककर उन्हें सपोर्ट करना है जिन्होंने शुरू से हमें सपोर्ट किया है हम सब मिलकर एक दूसरे को सपोर्ट करेंगे तो ही इस बिगड़ी हालत को सुधार सकेंगे।
यदि आप मेरी इस बात से सहमत है तो आगे इसका चयन करें

Ad

Related posts

ब्लैक मंडे: कुल्लू के सैंज में खाई में गिरी निजी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत

Sandeep Shandil

लाहौल स्पीति पंचायती पर भाजपा भारी

Sandeep Shandil

अब भी नहीं हुआ कार्य तो होगा चुनावों का बहिष्कार, फतेहपुर की पंचायत ग्राम जोली मल्हांता की सड़क का हाल खराब

Sandeep Shandil

Leave a Comment