himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

केंसर पीड़ित 65 वर्षीय उपिंदर सिंह को मदद की दरकार

दौलतपुर चौक। पराशर

दौलतपुर चौक के नजदीकी गांव भद्रकाली के केंसर पीड़ित 65 वर्षीय उपिंदर सिंह को मदद की दरकार है। मिली जानकारी के अनुसार उपिंदर सिंह की 4 बेटीयाँ विवाहित है और अपने पिता की मदद तो कर रही हैं परंतु आईजीएमसी शिमला में हो रहे खर्च का निर्वहन करने में असमर्थ है। जहां उपिंदर का इलाज़ हिमकेयर कार्ड से तो हो रहा है परंतु शिमला में इलाज करवा पाना परिवार के लिए मुश्किल हो रहा है।

एक मौका एक उम्मीद संस्था ने बढ़ाये मदद के हाथ
वहीं समाज मे शिक्षा, पर्यावरण और मेडिकल क्षेत्र में काम रही एनजीओ एक मौका एक उम्मीद संस्था ने परिवार की मदद के लिए हाथ बढाये है और परिवार को तीन महीने तीन हज़ार रुपये और प्रत्येक माह राशन उपलब्ध करवाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश राणा ने बताया कि परिवार को आर्थिक सहायता की आवश्यकता थी जिस पर हर माह तीन हज़ार रुपये और राशन मुहैया करवाया जाएगा।

Ad

हर सम्भव सहायता करेंगे।
वहीं स्थानीय विधायक राजेश ठाकुर ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मामला उनके ध्यान में लाया गया है और जल्द ही प्रशासनिक एवं निजी तौर पर परिवार को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

Ad

पंचायत के ध्यान में है मामला
वहीं पंचायत प्रधान दलविंदर सिंह ने बताया कि मामला उनके ध्यान में हैं और पंचायत स्तर पर हर सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने एक मौका एक उम्मीद संस्था का आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्था क्षेत्र के लोगों की सहायता करने में अग्रणी भूमिका अदा कर रही

Related posts

कांग्रेस पार्टी भाजपा पार्टी तथा आजाद चुनाव लड़ चुके दिवंगत पंडित सुखराम, विभिन्न विभागों में दे चुके अपनी सेवाएं

Sandeep Shandil

भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिक्रम सिंह जरयाल का युवा कांग्रेस ने जलाया पुतला पढ़े पूरी खबर

Sandeep Shandil

कालाटोप वन्यजीव अभयारण्य हिमाचल प्रदेश के जिला चम्बा में स्तिथ एक बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय पर्टयक स्थान

Sandeep Shandil

Leave a Comment