ब्यूरो चीफ (कुसुम लता) 13 जून
जी हां फरिश्तों के भी चेहरे होते हैं, ऐसा ही एक चेहरा है डॉक्टर राम सूद जी का, जो गांव कन्द्वारी तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा से हैं।
हाल ही में उनाकी संस्था इंडियन हेल्पिंग हैंड्स द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया जालंधर के रहने वाले 4 महीने के बच्चे सूर्यांश का चर्चित वीडियो,
जिसके दिल में दो छेद हैं और इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है, आर्थिक रूप से बदहाल परिवार को सूर्यांश के इलाज के लिए ढाई लाख रुपए चाहिए जो परिवार के आर्थिक स्थिति से बाहर है, जब यह बात पालमपुर के डॉक्टर राम सूदजी को पता चली तो उन्होंने तुरंत ही UYMI संस्था के संचालक डॉक्टर निशांत मेहता के जरिए जरूरतमंद परिवार से संपर्क किया और अपनी जीवन पूंजी में से 1 लाख की सेवा सीधे सूर्यांश के लिए दे दी और यही नहीं डॉ राम सूदअपने जीवन काल में लंबे समय तक कंदवारी कुष्ठ रोग अधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं,
तथा रिटायरमेंट के बाद भी कई संस्थाओं के साथ मिलकर लगातार अपने जीवन की पूंजी सिर्फ और सिर्फ जरूरतमंद लोगों के जीवन को सक्षम बनाने में लगा रहे हैं। डॉक्टर राम सूद जी ने अपने जीवन काल में इकट्ठा की गई पूंजी से पालमपुर प्रशासन को एंबुलेंस तक की सेवाएं प्रदान की हैं,
Indian helping hands के संचालक प्रिंस ठाकुर जी ने सभी सेवादारों का धन्यवाद करते हुए कहा कि सूर्यांश की मदद के लिए कई सेवादार देश विदेश से सेवाएं दे रहे हैं और जल्द ही सूर्यांश का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा
निश्चित ही जब समाज में ऐसे महापुरुषों के दर्शन होते हैं तो हम और आप कह सकते हैं कि फरिश्तों के भी चेहरे होते हैं।