धर्मपुर, मण्डी: डी आर कटवाल
कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार ने जो लॉकडाउन लगाया गया था उसकी वजह से सभी बसों के रूट स्थगित किए गए थे अब लॉकडाउन में कुछ राहत मिलने के बाद सोमवार से निगम की बसें एक बार फिर से लोकल रूटों पर दौड़ती नजर आएगी कोरोना महामारी के दौरान करीब 1 माह तक बसों के पहिए जाम रहे जिसकी बजह से कोरोना महामारी की रफ्तार जो जिला मण्डी में 30% तक पहुंच गई थी पुन: शून्य पर आ गई है
इस दौरान लोगों के सरकारी तथा गैर सरकारी काम रुके पड़े थे खासकर बिमार तथा वृद्ध लोगों को काफी दिक्कत आ रही थी इस बारे जब क्षेत्रीय प्रबंधक श्री नरेन्द्र शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कल से लोकल रूटों पर निगम की गाडियों की आवाजाही 50% सवारियों के साथ शुरु कर रहे हैं
उन्होंने बताया कि चालक परिचालक सोमवार से अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाएंगे और बसों को सेनेटाइज कर दिया गया है धर्मपुर बस अडडा प्रभारी श्री श्याम लाल सोठा ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग बस में सफर करती बार मास्क का प्रयोग करें और बस अडडों पर उचित दूरी बनाए रखें