himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

परागपुर (गढ़) केआदित्य पटियाल बने सेना में लेफ्टिनेंट(शिक्षक और माता पिता को दिया जीत का श्रेय)

दौलतपुर चौक, पराशर

13 जून। परागपुर केआदित्य पटियाल ने बताया कि अगर मेहनत,लग्न एवम निष्ठा से कार्य किया जाए तो मुश्किल से मुश्किल मंजिल फतेह की जासकती है.परागपुर के गढ़ गांव के आदित्य पटियाल इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बने हैजिसे क्षेत्र में खुशी का माहौल है. जहाँ आदित्य पटियाल के लेफ्टिनेंट बनने सेपुरे गाँवो को गौरवान्वित करता है। शनिवार को उसने आई.एम.ए देहरादून में पासिंगआउट परेड में हिस्सा लिया ।

Ad

आदित्य पटियाल के पिता भी सेना में सेवाएँ दे चुके हैऔर आदित्य की  दसवीं  तक की शिक्षा सेक्रडहार्ट स्कुल धर्मशाला में हुई जबकि सेंट स्टीफंस चंडीगढ़ में 10+2 नॉन मेडिकल में की और और फिर 2017 में एस.एस.बी की परीक्षा  इलाहाबाद मेंदी और औरएन.डी.ए खडगवसला में एन.डी.ए और तीन वर्ष की डिग्री जे.एन.यु में बीएससीकंप्यूटर साइंस के बाद आई.एम.ए देहरादून में प्रवेश पाया और एक वर्ष बाद शनिवार कोलेफ्टिनेंट बनकर पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया जिसके बाद 19 गढ़वाल राइफल ज्वाइनकिया। आदित्य पटियाल के पिता प्रमोद पटियाल बतौर असिस्टेंट कमांडेंट बार्डरसेक्युरिटी फ़ोर्स में सेवाएँ दे चुके है

और वर्तमान में ढलियारा कालेज मेंप्राचार्य के पद पर कार्यरत है जबकि माता कविता गृहणी हैं और एक छोटा भाई पंजाबइंजिनियरिंग कालेज में बीटेक का छात्र और सेना में सेवाएँ देना चाहते है जिसके लिएभरसक प्रयास कर रहा है ।आदित्य पटियाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षको एवंमाता पिता को दिया.

Related posts

राजधानी शिमला में स्केटिंग की कीमतों में वृद्धि

Sandeep Shandil

हरिपुर दशहरा कमेटी दोटूक बोले घमंड रावण की भी टूटा था, स्कूल ग्राउंड में ही जलाएंगे पुतले

Sandeep Shandil

हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलो की बजह से मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में रुटीन आपरेशन पर रोक, जानिए पूरा मामला

Sandeep Shandil

Leave a Comment