ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)
13 जून: हिमाचल प्रदेश के ऊना में मानसून आने से पहले हुई भारी बारिश से ही सड़कें और घर जलमग्न हो गए। दरअसल रविवार सुबह ऊना के कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर मेघ बरसे , जमकर बरसे बादलों ने कुछ इस कदर पानी बरसाया कि यहाँ की सड़कों पर पानी भर गया । जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और वाहनों को आने जाने के लिए सुरक्षित रास्ते तक तलाशने पड़े ।
यही -नहीं आसमानी पानी घरों में भी घुस गया , जिसके कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और लोग बाल्टियां लेकर पानी निकालते हुए दिखाई दिए । हालांकि कुछ स्थानों पर पानी की निकासी बंद होने के कारण भी रिहायशी क्षेत्रों में पानी भर गया । लोगों ने प्रशासन से पानी की निकासी का उचित प्रबंध करने की गुहार लगाई है ऐसा नहीं होने पर चक्का जाम किए जाने की भी चेतावनी दी है ।
बहरहाल कुछ इसी प्रकार का हाल रहा तो आने वाली बरसात में इस प्रकार के हालात होंगे इसका अंदाजा लगाना अधिक मुश्किल नहीं है । इसलिए प्रशासन को पानी की उचित निकासी की तरफ ध्यान देना जरूरी है ताकि लोगों को जलभराव की समस्या से दो-चार ना होना पड़े ।