दौलतपुर चौक,पराशर
13 जून: विश्व योगा दिवस से पूर्व जिला ऊना में एनएसएस स्वयंसेवकों ने योगा के विभिन्न विभिन्न आसनों का अभ्यास करना शुरू कर दिया है | जिला ऊना के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक मुकेश कुमार ने बताया कि प्रदेश समन्वयक दिलीप ठाकुर की अध्यक्षता में एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें विश्व योगा दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने के लिए हिदायतें दी गई जिसके तहत जिला ऊना में रोजाना 10 विद्यालयों के 20-20 विद्यार्थी योगा का अभ्यास वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के द्वारा कर रहे हैं|
इन विद्यार्थियों को योगा का अभ्यास मैडम शशि भारती द्वारा करवाया जा रहा है जोकि उप शिक्षा निदेशक कार्यालय ऊना में कार्यरत हैं| मुकेश कुमार ने बताया कि इस शिविर में विद्यार्थी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और विभिन्न विभिन्न आसनों का अभ्यास कर रहे हैं| यह शिविर 21 जून तक राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ऊना द्वारा चलाया जाएगा| उन्होंने बताया कि 21 जून विश्व योगा दिवस के उपलक्ष्य में जिला ऊना के 1000 स्वयंसेवी राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रदेश इकाई के साथ विश्व योगा दिवस मनाएंगे|
उधर एन एस एस राज्य सलाहकार समिति के सदस्य राजन शर्मा ने इस कार्य को अनुकरणीय बताया है उन्होंने बताया कि जिला कोऑर्डिनेटर मुकेश कुमार समय-समय पर एनएसएस संबंधित गतिविधियां करते रहते हैं जो बहुत ही अनुकरणीय कार्य है