himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

ग्राम पंचायत पैहड़, बनेरड़ी और कुम्हारड़ा के लोग राष्ट्रीय उच्च मार्ग 70 पर ही गैस भरवाने को मजबूर

एलपीजी

धर्मपुर ,मण्डी, डी आर कटवाल
13 जून 2021

धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की अंतिम छोर में पिछड़ी हुई पंचायत पैहड, और हाल ही में बनी कुम्हारड़ा और बनेरड़ी तीनों पंचायतों में लगभग 4500 के करीब आबादी है इन तीनों पंचायतों में 900 के करीब राशन कार्ड होल्डर है वही दूसरी तरफ 500 से लेकर 600 के करीब गैस उपभोक्ता है लेकिन दुख की बात यह है कि पिछले 20 सालों से लेकर आज तक इन गैस उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर राष्ट्रीय राज मार्ग पर ही दिए जा रहें हैं।

गांव के लोगों को गैस सिलेंडर रिफील करने के लिए लगभग सात/आठ किलोमीटर पैदल चलकर या फिर गाड़ी बाले को 100 रुपये से लेकर 200 तक खाली गैस सिलेंडर लाने का देना पड़ता है वही दूसरी तरफ जैसे ही गैस की गाड़ी सड़क पर पहुंच जाती है तो कई बार गैस सिलेंडर खत्म हो जाने के कारण फिर स्थानीय जनता को खाली गैस सिलेंडर सात/आठ किलोमीटर वापिस ले जाना पड़ता है। जिसके कारण स्थानीय लोगों का पैसे का नुकसान तो हो ही रहा है उसके साथ – साथ समय की भी बर्वादी हो रही है।

Ad

गांववासी सलोचना देवी,सुखदेव,मनीष कुमार, कश्मीर सिंह,गुआनचन्द,राकेश कुमार,पिंकी देवी,देशराज,चम्पा देवी,रेखा देवी,संजीव कुमार, कृष्ण चन्द,भूरी सिंह,साहिल ठाकुर,प्रेम सिंह,रणजीत सनी ठाकुर,वीरी सिंह बालम राम व रमेश चंद ने धर्मपुर प्रशासन से मांग की है कि उपरोक्त तीनों पंचायतों में जहां तक सम्पर्क मार्ग पक्के हैं वहां तक गैस की गाड़ी भेजी जाए इस बारे जब खाद्य आपूर्ति निरिक्षक धर्मपुर श्री देशराज जी से फोन पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इन पंचायतों के लिए रूट चार्ट व रेट तय कर दिए हैं और जल्दी ही हर गांव में गैस की गाड़ी की उपलब्धता निश्चित कर दी जाएगी

Related posts

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पांचवीं कक्षा के 100 मेधावी विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति।

Sandeep Shandil

अब हिमाचल में भी की जाएगी सदाबहार नाम की आम की किस्म की पैदावार 12 महीने लगेगे फल।

Sandeep Shandil

हरियाली उत्सव पर रिन्ना तथा टानण में उपमंडल स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित।

Sandeep Shandil

Leave a Comment