13 जून 2021: धर्मपुर, मण्डी, डी आर कटवाल
पंचायत समिति धर्मपुर की विशेष बैठक समिति अध्यक्ष श्री राकेश कुमार की अध्यक्षता में 11 जून 2021को सम्पन्न हुई। जो कि विशेष रूप से बजट आवंटन के लिए बुलाई गई थी ।
इसमें सभी सदस्यों ने भिन्न भिन प्रस्ताव दिए, जो कि सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किए गए। अध्यक्ष जी ने बताया कि सर्वाधिक प्रस्ताव भिन्न भिन्न मुद्दों व विकास कार्यों पर डॉ चंद्रकांत शर्मा की ओर से जमा करवाए गए। जिनमें टौरजाजर वार्ड के सदस्य डाक्टर चन्द्र कांत शर्मा द्वारा कफलवानी देवी क्षेत्र को पर्यटन कि दृष्टि से विकसित करने हेतु अब तक हुई प्रगति से अवगत करवाने व कफ्लवानी देवी को जनित्री देवी मंदिर तक सड़क सुविधा से जोड़ने हेतु प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
मानदेय को भी क्षेत्र के विकास कार्यों में ही समायोजित करने का प्रस्ताव दिया जिसे सदन ने स्वीकृत किया
डाक्टर चंद्रकांत शर्मा ने बताया वे तीनों पंचायतों के समग्र विकास हेतु तत्पर हैं। वे चाहते हैं कि लंगेहड पंचायत के बारल गांव में सबसे बड़ा खेल का मैदान बनाया जाए, जबकि चौकी पंचायत व टौरजाजार पंचायत में बच्चों के खेलने हेतु सरकार के सहयोग से बड़े पार्कों का निर्माण किया जाए। इसके अलावा भी क्षेत्र की जनता ने जो भी मांगें मुझसे की थी वे सभी सदन के माध्यम से सम्बन्धित विभागों को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाएंगी। डॉ चंद्रकांत शर्मा ने अपने मानदेय को भी क्षेत्र के विकास कार्यों में ही समायोजित करने का प्रस्ताव दिया जिसे सदन ने स्वीकृत किया। डॉ. चन्द्र कांत शर्मा ने अप्रैल से लेकर जून ( तीन महीने) के मानदेय को क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए ऐच्छिक विकास निधि में ही समायोजित करके एक सच्चे समाजसेवी होने की मिशाल पेश की है