बिलासपुर, (मनदीप राणा)
जिला बिलासपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने आज बिलासपुर सर्किट हाउस में प्रैस वार्ता में सदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सन्धु व उनके साथ युवा नेता नरेश कुमार उपस्थित रहे।प्रैस वार्ता के माध्यम से आशीष ठाकुर ने बताया कि 3 महीने पूर्व बिलासपुर युवा कांग्रेस ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की दयनीय स्थिति को लेकर एक बहुत बड़ा आंदोलन किया था आंदोलन के माध्यम से उनकी मुख्य मांगे सिटी स्कैन मशीन को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में स्थापित करना साथ मे रेडियोलॉजिस्ट के पद को भरना,अतिरिक्त एमडी व स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करना था।
उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन मशीन व रेडियोलॉजिस्ट न होने की वजह से जिला बिलासपुर की जनता को निजी अस्पतालों के रुख करना पड़ता था जिसकी वजह से उन्हें भारी भरकम अदायगी करनी पड़ती थी,उन्होंने बताया कि गरीब आदमी के लिए एक मुस्त 5000 से 7000 रुपये एकत्रित करने बहुत मुश्किल है जिसकी वजह से सभी लोग उचित स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रह जाते थे,आशीष ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने युवा कांग्रेस की कुछ मांगो को माना और उन्होंने आस्वस्त किया है कि क्षेत्रीय अस्पताल में जल्द ही लोगो को सिटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी साथ मे सरकार की तरफ से बयान जारी हुआ है कि जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट के ऊपर रेडियोलॉजिस्ट का भी पद भरा जाएगा, आशीष ठाकुर ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि जिला बिलासपुर की आबादी को मध्यनजर रखते हुए जल्द से जल्द 2 अतिरिक्त एमडी की नियुक्ति अस्पताल में कई जाए।
उन्होंने बताया कि फिलहाल मात्र 1 एमडी ही अपनी सेवाएं यंहा दे रहे है जिससे जनता को स्वास्थ्य सुविधायों से वंचित रहना पड़ता है उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिला में 2 लाख से ज्यादा महिलाएं है और क्षेत्रीय अस्पताल में मात्र 2 स्त्री रोग विशेषज्ञ है उन्होंने मांग की है कि 1 अतिरिक्त स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति की जाए ताकि आम जनता कप राहत मिल सके।
आशीष ठाकुर ने कहा कि कोविड अस्पताल में जो भी कोरोना मरीज के साथ परिवार का अन्य सदस्य आया होता है उन्हें स्वास्थ्य विभाग कहना उपलब्ध नही करवा रहा है बाहर जब भी वो लोग खाना लेने जाते है तो बीमारी की वजह से लोग खाना देने से परहेज करते है जिससे कोरोना मरीज के परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कोरोना मरीज के साथ जो परिजन आये होते है उन्हें भी खाना उपलब्ध करवाया जाए ताकि उन लोगो को भी सुविधा मिल सके।