himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

अतुल महाजन का व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रेरणा: नामित शर्मा

12 वर्ष के कार्यकाल पूरा करने पर वर्चुअल स्टाफ मीटिंग के माध्यम से दी बधाई

ऊना, ब्यूरो चीफ (कुसुम लता)

ऊना, डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल ,ऊना के प्राचार्य अतुल महाजन के विद्यालय में 12 वर्ष के कार्यकाल पूरा करने पर वर्चुअल स्टाफ मीटिंग के माध्यम से बधाई दी गई| विदित हो कि अतुल महाजन ने 12 जून ,2009 को डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य का पदभार संभाला था| अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने सफलतापूर्वक शानदार 12 वर्ष का सफर तय किया| श्री अतुल महाजन प्रथम ऐसे प्राचार्य हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वर्षों तक अपनी सेवाएं दी हैं और दे रहे हैं|

Ad

शनिवार सुबह 11:30 बजे वर्चुअल स्टाफ मीटिंग में प्राचार्य अतुल महाजन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्टाफ सेक्रेटरी शिव लता ठाकुर ने कहा कि प्राचार्य का 12 वर्षों का कार्यकाल संघर्षपूर्ण रहा, परंतु अपने कुशल नेतृत्व व प्रबंधन द्वारा उन्होंने हर समस्या का समाधान शानदार ढंग से किया |वर्तमान परिस्थितियों में भी विद्यालय आज जिला के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में गिना जाता है| रेनू ठाकुर ने कहा कि विद्यालय के आधारभूत ढांचे में परिवर्तन व शिक्षकों की सैलरी में बढ़ोतरी श्री महाजन की ही देन है| धैर्य सहनशीलता, समर्पणशीलता प्राचार्य के अनुकरणीय गुण हैं|

कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने के लिए शिक्षक वर्ग में से प्रेरणा महाजन, सुदेश दिशि, अंजनी, बबिता जोशी मीनाक्षी,कुशल, नरेंद्र , स्वाति, नीलम, रीना आरती बलबीर ,सुरेंद्र ,नीरजा, ऊषा वीना, भारती ने अपनी प्रस्तुतियां दी |
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रवींद्र तलवार , क्षेत्रीय निर्देशक जीके भटनागर व स्थानीय प्रबंधक समिति के उपप्रधान बलविंदर सिंह ने श्री महाजन के 12 वर्ष का कार्यकाल कुशल प्रबंधन द्वारा पूरा करने पर हार्दिक बधाई दी| उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्राचार्य अतुल महाजन सदैव हमारी अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं| उन्होंने प्राचार्य के उज्जवल भविष्य की कामना की|

Ad

विशेष रुप से उपस्थित प्राचार्य नामित शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अतुल महाजन का व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रेरणा है| श्री शर्मा ने कहा कि कर्मठता ,निष्ठा, ज्ञान पिपासा ,दयालुता, वस्तुनिष्ठ व्यवहार उनके व्यक्तित्व की विशेषताएं हैं |हमें उनके इन गुणों को आत्मसात् करना चाहिए|
प्राचार्य अतुल महाजन ने अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि इन 12 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कई बाधाएं आई |विद्यालय व मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश भी की गई, परंतु विद्यालय के प्रबंधक तलवार जी, उप प्रधान बलविंदर सिंह के मार्गदर्शन परम मित्र नामित शर्मा व डीएवी ऊना की टीम के सहयोग से हमने सभी को करारा जवाब दिया| उन्होंने छात्रों के अभिभावकों का संस्था में विश्वास बनाए रखने व ऊना के लोगों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया| श्री महाजन ने शिक्षकों को भी आश्वस्त किया कि उनके हितों की उनके कार्यकाल में कभी अनदेखी नहीं की जाएगी|| शिक्षक विद्यालय के प्रति सदैव निष्ठावान रहे|

Related posts

व्यवस्था परिवर्तन क्या है! यह विधायक शाहपुर की तस्वीर और तकदीर बदल देगा

himexpress

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने एनएचएम अनुबंध कर्मचारियों का किया समर्थन, जानिए पूरा मम्मला

Sandeep Shandil

दो दिवसीय कांग्रेस ट्रेनिंग के कार्यक्रम के समापन पर महासचिव केवल सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत।

Sandeep Shandil

Leave a Comment