himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाहिमाचल

अति निर्धन परिवार की माँ बेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से दिए एक लाख रुपये

चलेट में अति निर्धन परिवार को अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख के चैक देते हुए गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर

चैक देते हुए भवुक हुए कहा तीन बेटियों का पिता हु बेटियों की जिम्मेवारी समझता हूं: राजेश ठाकुर

Advertisement

दौलतपुर चौक, (पराशर)
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर ने शनिवार को चलेट के एक निर्धन परिवार को अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपये की सहायता दी। मिली जानकारी के अनुसार गगरेट विधान सभा के गांव चलेट की महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है और चार बेटियों की माँ एक निजी फैक्ट्री में नौकरी कर अपना और अपनी बेटियों का जीवन व्यतीत कर रही है और और अत्यंत दयनीय हालत वाले मकान पर रहती है।

राजेश ठाकुर

वहीं विधायक राजेश ठाकुर स्वंय शनिवार को इस परिवार से मिलने पहुंचे और उनकी दशा देख कर उस महिला को अपने परिवार की देखभाल के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपये का चैक दिया ताकि वो अपना और अपनी बेटियों का अच्छे से ख्याल रख सके और पंचायत को भी इस परिवार की मदद हेतु उचित दिशा निर्देश दिये।

Ad

इस मोके पर विधायक राजेश ठाकुर भावुक हो गए और कहा कि वो स्वंय तीन बेटियों के पिता है और बेटियों की जिम्मेदारी भली भांति समझते है जिसके चलते ही बिटिया और मां को पचास हज़ार के दो चैक दिये । उन्होंने इस मौके पर गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समग्र लोगों से अपील की ऐसे निर्धन परिवारों की मदद के लिए आगे आना आये और समर्थानुसार सहायता करे । इस अवसर पर उनके साथ आईटी सेल प्रदेश सह प्रभारी अनिल डडवाल,कैप्टन नवीन, अजय ठाकुर,युवा नेता बन्टी ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।

 

Related posts

कांगड़ा विधानसभा के आम आदमी पार्टी उपाध्यक्ष श्याम वर्मा द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का अयोजन

Sandeep Shandil

जाने माने कारोबारी विजय माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 04 महीने कैद की सजा

Sandeep Shandil

विश्व पत्रकार महासंघ ने एस.डी. एम सोलन को किया सम्मानित – मुख्यमंत्री व राज्यपाल को एस डी एम सोलन के माध्यम से भेजा ज्ञापन

himexpress

Leave a Comment