चैक देते हुए भवुक हुए कहा तीन बेटियों का पिता हु बेटियों की जिम्मेवारी समझता हूं: राजेश ठाकुर
दौलतपुर चौक, (पराशर)
गगरेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश ठाकुर ने शनिवार को चलेट के एक निर्धन परिवार को अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपये की सहायता दी। मिली जानकारी के अनुसार गगरेट विधान सभा के गांव चलेट की महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है और चार बेटियों की माँ एक निजी फैक्ट्री में नौकरी कर अपना और अपनी बेटियों का जीवन व्यतीत कर रही है और और अत्यंत दयनीय हालत वाले मकान पर रहती है।
वहीं विधायक राजेश ठाकुर स्वंय शनिवार को इस परिवार से मिलने पहुंचे और उनकी दशा देख कर उस महिला को अपने परिवार की देखभाल के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख रुपये का चैक दिया ताकि वो अपना और अपनी बेटियों का अच्छे से ख्याल रख सके और पंचायत को भी इस परिवार की मदद हेतु उचित दिशा निर्देश दिये।
इस मोके पर विधायक राजेश ठाकुर भावुक हो गए और कहा कि वो स्वंय तीन बेटियों के पिता है और बेटियों की जिम्मेदारी भली भांति समझते है जिसके चलते ही बिटिया और मां को पचास हज़ार के दो चैक दिये । उन्होंने इस मौके पर गगरेट विधानसभा क्षेत्र के समग्र लोगों से अपील की ऐसे निर्धन परिवारों की मदद के लिए आगे आना आये और समर्थानुसार सहायता करे । इस अवसर पर उनके साथ आईटी सेल प्रदेश सह प्रभारी अनिल डडवाल,कैप्टन नवीन, अजय ठाकुर,युवा नेता बन्टी ठाकुर इत्यादि उपस्थित रहे।